13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बड़हरवा से भागलपुर तीसरी व चौथी लाइन को रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी

बड़हरवा से भागलपुर 129.2 किलीमीटर लंबी तीसरी व चौथी लाइन बिछाने को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर बड़हरवा से भागलपुर 129.2 किलीमीटर लंबी तीसरी व चौथी लाइन बिछाने को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गयी है. अब इस फाइल को केबिनेट में भेजी गयी. वहां से इस मंजूरी मिलते ही योजना पर काम शुरू हो जायेगा. बता दें कि बता दें कि दिसंबर 2022 से इसके लिए सर्वे का काम चल रहा था. सर्वे करने वाली कंपनी ने सर्वे के बाद एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेजा था, जहां से फाइल जांच के बाद रेलवे बोर्ड भेजा गया था. मिली जनकारी के अनुसार योजना पर 4,509.32 करोड़ खर्च किये जायेंगे. केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी. बता दें कि बड़हरवा स्टेशन से भागलपुर स्टेशन तक एक्सप्रेस गाड़ियों काे आने में दो से सवा दो घंटे तक लग जाता है. अभी तक मालदा से भागलपुर होते हुए किऊल रेलखंड तक पहली व दूसरी लाइन ही बिछी है. तीसरी व चौथी रेल लाइन पर काम ही नहीं हुआ है. जिससे ट्रेनों के लेट व स्पीड भी कम है. इस रेलखंड में तीसरी व चौथी लाइन के लिए यह काम हो रहा है. रूट में अगरतला राजधानी से लेकर विक्रमशिला, तिनसुकिया एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड 110 तक ही है. पटरी बिछने के बाद स्पीड और बढ़ेगी. – कोट बड़हरवा से भागलपुर तक तीसरी व चौथी रेल लाइन की योजना को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गयी है. फाइल को केबिनेट में भेज दिया गया है. केबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद योजना पर काम शुरू हो जायेगा. हेमंत कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel