13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. राहुल व तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा रही सफल : डॉ चक्रपाणि

चक्रपाणि हिमांशु ने राहुल की यात्रा को सफल बताया.

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का जगह-जगह राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की अगुवाई में स्वागत किया गया. श्रीरामपुर, अकबरनगर और खेरेहिया में हिमांशु ने यात्रा में शामिल नेताओं का फूल-मालाओं और बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया. डॉ हिमांशु का काफिला भवनाथपुर, किशनपुर, दोगच्छी, चंपानगर, नाथनगर चौक, भागलपुर स्टेशन चौक होते हुए जीरो माइल और नवगछिया तक यात्रा में शामिल रहा. डॉ चक्रपाणि ने कहा कि यात्रा बेहद सफल रही.

मतदाता सूची से नाम कटने की शिकायत

यात्रा के दौरान कई लोग अपने-अपने आवेदन पत्र लेकर पहुंचे और शिकायत की कि उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है. इन लोगों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने अपनी समस्या रखी.

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी

स्वागत कार्यक्रम में विकेश कुमार, विवेक चौधरी, पंकज कुमार पंकज, हिमांशु कुमार, बृजेश कुमार हिमांशु, अरुण चौधरी, हर्षवर्धन कुमार, प्रवीण कुमार, जयमाला देवी, मोहम्मद फिरोज अंसारी, डॉ प्रवीण झा, ओमप्रकाश पासवान, शंभू कुमार, रूपेश कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, निकेश कुमार, प्रीतम कुमार, रविंद्र दास, अमर कुमार साह समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.

वरीय उपाध्यक्ष महानगर राजद भी वोटर अधिकार यात्रा में रहे शामिल

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा में राजद महानगर के वरीय उपाध्यक्ष मुकेश यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और दोनों शीर्ष नेताओं को अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel