गोराडीह प्रखंड के जिच्छो पंचायत में गुरुवार को डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कचरा प्रबंधन इकाइयों की कार्यप्रणाली देखी और घर-घर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान छह स्वच्छता कर्मी बिना सूचना अनुपस्थित पाये गये, जिस पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने जल निकासी की समस्या उठायी. जिस पर डीडीसी ने शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डीडीसी ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनता से समन्वय बना कर कार्य करने, कचरा पृथक्करण, नियमित उठाव, समयबद्ध उपस्थिति, ड्रेस कोड और कार्य मूल्यांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने जनभागीदारी को स्वच्छता अभियान की सफलता की कुंजी बताया. डीसी ने सुरक्षा कर्मियों के लिए समय बद्ध उपस्थित, ड्रेस कोड तथा कार्य व्यवहार की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु साप्ताहिक मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए, बीडीओ प्रभात केसरी सहित जिला एवं प्रखंड के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.जिनकी उम्र एक अगस्त को 18 वर्ष हो गयी वे मतदाता सूची में दर्ज करा लें नाम
जदयू की ओर से बीएलओ टू मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी. कार्यक्रम के प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार, मुख्य अतिथि के साथ प्रदेश महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी राणा रामकृष्ण, बिहपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी एवं प्रदेश सचिव सह बिहार नागरिक परिषद सदस्य पप्पू निषाद उपस्थित रहे. बैठक में संगठन के नेताओं ने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में हो, इसके लिए पार्टी का पूरा संगठन गांव-गांव, टोला-टोला जाकर जागरूकता फैलायेगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक अगस्त को जिन युवाओं का 18 वर्ष उम्र हो चुका है, वैसे व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जदयू कार्यकर्ता एनवीएसपी पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के उपयोग की जानकारी आम जनता को देंगे. जिससे ऑनलाइन नामांकन और सुधार भी आसान हो सके.बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर ने किया. जिसमें नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, जदयू नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, जिला उपाध्यक्ष गुलशन मंडल, शाहिद रजा, उमेश चंद्र पटेल, उमा देवी, ज्ञानशक सिंह कुशवाहा, सुबोध शाह, शबाना आज़मी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

