36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news विभिन्न शिवालों से बारात पहुंची थाना, थानाध्यक्ष बने समधी

कहलगांव के बटेश्वर स्थान में करीब 50 हजार शिव भक्तों ने बुधवार को जलाभिषेक किया. प्रखंड के सभी शिवमंदिरों से बाबा भोलेनाथ की धूमधाम से बारात निकाली गयी.

कहलगांव के बटेश्वर स्थान में करीब 50 हजार शिव भक्तों ने बुधवार को जलाभिषेक किया. प्रखंड के सभी शिवमंदिरों से बाबा भोलेनाथ की धूमधाम से बारात निकाली गयी. झांकी में भूत-प्रेत, नंदी और ब्रह्मा, विष्णु व नारद के वेश में भक्त शामिल थे. शहर के जागेश्वरनाथ मंदिर, अर्द्धनारीश्वर मंदिर, हाथी गेट मंदिर, पूरब टोला शिवमंदिर से निकली बारात के साथ भक्ति गीत पर नाचते-गाते और जयकारे लगाते भक्त कहलगांव थाना परिसर स्थित पार्वती मंदिर पहुंचे. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने कन्या के पिता के रूप में बारातियों का स्वागत किया और समधी मिले. शहर के सुबोध गुप्ता, शिव यादव, संतोष गुप्ता, अमरेंद्र कुमार, शुभम, अनुपम, राजा पोद्दार, दिलीप गुप्ता, मनोज चौधरी, मनोज झा, अशोक गुप्ता, अरुण पासवान, रामकुमार पाठक, विष्णु गुप्ता और थाना की ओर से थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह, एसआइ दुबे देव गुरु सहित अन्य पुलिस कर्मी तथा शहर के अन्य लोग समधी मिले. एनटीपीसी के दीप्तिनगर स्थित शिवा शिव मंदिर प्रांगण से बारात निकाली गयी जो टाउनशिप होते पुनः पार्वती मंदिर पहुंची.

महाशिवरात्रि पर निकाली शिव बारात की झांकी

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों से बुधवार की रात महाशिवरात्रि सह शिव पार्वती विवाहोत्सव को लेकर शिव बरात की झांकी निकाली गयी. नवटोलिया दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में दक्षिणेश्वर महादेव, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में दुर्गेश्वर महादेव, बलाहा प्राचीन शिव मंदिर व बलाहा गंगाघाट शिव मंदिर, अमरी-विशनपुर शिव मंदिर, नगरपारा शिव मंदिर, नारायणपुर शिवालय, मधुरापुर हनुमान सह शिव मंदिर, मौजमा में नर्मदेश्वर महादेव, महवागढ़ शिव मंदिर, सनलाइट मैदान में बिषहरी स्थान शिवालय सहित अन्य शिवालयों से शिव बारात की झांकी निकाल विवाहोत्सव मनाया गया. महिलाए मांगलिक गीत गा रही थीं.

मनोकामनानाथ में जलाभिषेक को पहुंचे भक्त

पीरपैती. मनोकामनानाथ में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जलाभिषेक करने पहुंच गयी थी. महादेव टीकर, शंकर गली, जंगलीबाबा, खानपुर शिवालय, बाखरपुर स्थित ऐतिहासिक शिवालय, पीरपैंती थाना परिसर स्थित शिवालय पर गुरुवार से रामधुन संकीर्तन कराया जा सहा है. शिवालयों से रात में शिव बारात निकाली. बाबा भोले का माता पार्वती से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी रचायी गयी. बाराहाट में भव्य जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें