बिहपुर मवि पछियारी टोला औलियाबाद में सोमवार को लोकतांत्रिक पद्धति से पूर्व की कमेटी को भंग कर नये बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक की देखरेख व पूर्व प्रधानमंत्री अलका कुमारी के संचालन में प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग में सात वोट प्राप्त करके छात्र आर्यन कुमार प्रधानमंत्री व तीन वोट प्राप्त कर महिला आरक्षण के तहत छात्रा रितुराज कुमारी उप प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई. मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शिक्षिका अनीता कुमारी व शिक्षक दयानंद यादव थे. छात्र अजीत कुमार शिक्षामंत्री, अर्णिका कुमारी उप शिक्षामंत्री / मीना मंत्री, युवराज कुमार स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, खुशी खातून उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, जल एवं कृषि मंत्री गौरव कुमार, गुड़िया कुमारी उप जल एवं कृषि मंत्री, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री सुरुचि कुमारी, अंशराज उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, सांस्कृतिक एवं खेलमंत्री लक्ष्मी कुमारी, अलका कुमारी सांस्कृतिक एवं उप खेलमंत्री, बाल सुरक्षा मंत्री आरती कुमारी व उप बाल सुरक्षा मंत्री कृतिका कुमारी निर्वाचित हुई. सबों को पद व गोपनीयता की विधिवत शपथ दिलायी गयी. मौके पर मो शमीमउद्दीन, श्वेता कुमारी, रजनीकांत रंजन, क्रांति कुमारी, मनीष कुमार, रविशंकर झा, रोमा कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार व मो तबरेज समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ने बाल संसद के निर्वाचित छात्र-छात्राओं को पद के अनुसार उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाल संसद के गठन के दौरान बच्चे चुनाव प्रक्रिया, मताधिकार की शक्ति व महत्व तथा लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की विशेषताओं से परिचित होने तथा बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होने के साथ वह विद्यालय विकास में सशक्त भागीदारी देंगे.
एनएसएस के विशेष शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
कहलगांव शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एक और दो की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय के सभा कक्ष में हुआ. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. पूजा कुमारी के नेतृत्व में छठ पर्व आधारित लोक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन ने की. उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने जीवन को देश के विकास के लिए समर्पित करना चाहिए. कार्यक्रम में विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार व संचालन उमा शंकर पासवान व डॉ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ निकेश कुमार, नमन कुमार, डॉ कीर्ति वर्धन गौतम, अनादि प्रसाद सिंह, डॉ अक्षय कुमार राउत, डॉ शत्रुघ्न कुमार, डॉ संतोष कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. शिविर के प्रतिभागियों में प्रमाणपत्र वितरित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है