सबौर महाविद्यालय के लाइब्रेरियन देवनाथ चौधरी पर एक छात्रा के द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सबौर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. इसकी जांच पुलिस अधिकारी के द्वारा की जायेगी. शुक्रवार को सबौर थाना अध्यक्ष ने आरोपित को गिरफ्तार किया. उस समय आरोपित शराब के नशे में था, जिसे सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने शराब पीने के आरोप में शनिवार को न्यायालय भेज दिया. न्यायालय से आरोपित द्वारा मध्य निषेध विभाग के द्वारा लागू जुर्माना राशि भरकर न्यायालय से छुट गये. दूसरे मामले में आरोपित की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

