भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से सीनियर एसपी के निर्देश पर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार देर रात तक एस ड्राइव चलााया गया. जिसमें वांछितों की गिरफ्तारी से लेकर वारंटों के निष्पादन की कार्रवाई की गयी. मंगलवार की रात इस अभियान में मिली सफलता की जानकारी भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. जिसमें कुल 106 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी है.
विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कुल 40 फरार अभियुक्त, तो वारंटों के मामलों में कुल 66 वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी है. इसके अलावा मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में 73.5 लीटर देसी और 14.25 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. विभिन्न मामलों में कुल चार बाइक की बरामदगी की गयी है. अवैध खनन को लेकर चलाये गये अभियान में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार एस ड्राइव चलाया जा रहा है.शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
भागलपुर. शिवरात्रि को लेकर बुधवार को शहर के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में भागलपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे. शहरी क्षेत्र में मुख्य तौर पर बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर, कुपेश्वर नाथ मंदिर आदि जगहों पर काफी संख्या में महिला व पुरुष बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके अलावा इन मंदिरों की ओर जाने वाली सड़कों पर चार चक्का और तीन चक्का वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी और रूट को डायवर्ट किया गया था. हालांकि कुछ इलाकों में मंदिरों के बाहर से वाहन चोरी की घटनाएं सामने आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

