– आयोजन स्थल हवाई अड्डा समेत पार्किंग स्थलों को किया जा रहा है चकाचकवरीय संवाददाता, भागलपुरपीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है. 1400 सफाइकर्मियों को सफाई कार्य में लगाया गया है. ये सभा स्थल हवाई अड्डा, शहर के मुख्य मार्ग, चिह्नित आठ पार्किंग स्थल की सफाई में जुटे हैं. सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए स्वास्थ्य प्रभारी विकास हरि के नेतृत्व में सभी जोनल प्रभारी, वार्ड प्रभारी के अलावा निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निगरानी में लगाया गया है. पूरी व्यवस्था पर खुद नगर आयुक्त डॉ प्रीति नजर रख रही है. रोजाना सफाई कार्यों का जायजा लिया जा रहा है. हवाई अड्डा के बाहर साइकिल ट्रैक, पैदल पैथ को चकाचक किया जा रहा है. जेसीबी आदि का प्रयोग किया जा रहा है.
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने बांटे आमंत्रण पत्र
इधर, पीएम के कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पार्टी के सदस्यों के साथ शहरवासियों के बीच आमंत्रण पत्र बांटा और उन्हें सभा में आने का न्योता दिया. उन्हाेंने भागलपुर विधानसभा के विजय मित्र मंडल के वार्ड संख्या 20 व 21 में जनसंपर्क अभियान चलाया.श्री चौबे ने कहा यह भागलपुर के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त को भागलपुर की धरती से जारी करने का निर्णय लिया है. यह न केवल किसानों के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा. इस अवसर पर विजय मित्र मंडल के मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी, मंडल पदाधिकारी व पार्टी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

