विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी जनसभा को छह नवंबर को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा और एनडीए के घटक दलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. वहीं उनके आगमन को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 11 साल में देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है. प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं के विकास के लिए कई कार्य किये हैं. उन्होंने अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिलीं उपलब्धियां बतायीं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी उत्साहित है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ने का दावा किया. उद्यमी महिलाओं ने लगायी कमल आकृति की मेंहदी पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उद्यमी महिलाओं ने अंजली घोष के नेतृत्व में एक बैठक की. सभी उद्यमी महिलाओं एक साथ कहा कि हमलोग सभी प्रधानमंत्री जी को आभार प्रकट करने जायेंगे. सभी महिलाओं ने एक साथ कमल आकृति की मेंहदी लगायी. मेंहदी लगाने वाली महिलाओं में लक्ष्मी देवी, आशा राय, कंचन कमल, अंजली घोष, सपना सिन्हा, ज्योति देवी, पार्वती देवी, जयमाला देवी, मुन्नी देवी, वीणा कुमारी, प्रिया कुमारी, किरण देवी, नेहा कुमारी, रूपम प्रियदर्शी, पूनम देवी, बुधनी देवी, कल्पना कुमारी, नीलम देवी, संजू देवी, सुनीता देवी आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

