12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पाइप लीकेज से शहरवासी परेशान, मरम्मत की उठी मांग

कहलगांव शहर में पीएचइडी द्वारा बिछायी गयी जलापूर्ति पाइपलाइन लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई है

कहलगांव शहर में पीएचइडी द्वारा बिछायी गयी जलापूर्ति पाइपलाइन लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई है. शारदा पाठशाला से पार्क चौक तक कई स्थानों पर पाइप में लीकेज होने से पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. बीते कुछ महीनों में कई बार पाइप लीकेज की मरम्मत कराई गई, लेकिन समस्या लगातार बनी हुई है. वर्तमान में एनएच निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते शारदा पाठशाला से पार्क चौक तक सड़क निर्माण अधूरा है. इसी दौरान जमीन के नीचे वर्षों पुरानी और जर्जर हो चुकी पेयजल पाइपलाइन बार-बार फट रही है. स्टेशन चौक और एक्सिस बैंक के समीप पाइप दुरुस्त करने के लिए किए गए गड्ढों के कारण एनएच पर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने नितिन कुमार की अध्यक्षता में राहुल पांडेय, अजीत गुप्ता, अमित टिबरेवाल, अमित गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अखिलेश कुशवाहा सहित अन्य लोगों के साथ एसडीएम से मिलकर सड़क निर्माण से पूर्व पुरानी पाइपलाइन बदलवाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि एनएच निर्माण पूरा हो गया तो भविष्य में पाइप लीकेज की समस्या का समाधान कठिन हो जाएगा और शहर के आधे हिस्से में पेयजल संकट उत्पन्न हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel