बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी है. पीड़िता अपने दोस्त से मिलने रेलवे स्टेशन पहुंची थी जहां उसे कुछ मनचलों ने घेर लिया. पीड़िता (उम्र करीब 17 वर्ष) के मित्र को सभी ने मिलकर बुरी तरह पीटा और हाथ-पैर बांधकर झाड़ी में फेंक दिया. जबकि लड़की को खींचकर सुनसान जगह लेकर गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
कहलांव रेलवे स्टेशन से खींचकर ले गए मनचले
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता कहलगांव की रहने वाली है. उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से दरभंगा के एक लड़के से हुई. दोनों इस दौरान करीब आ गए. लड़की ने अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड को मिलने के लिए कहलगांव रेलवे स्टेशन बुला लिया था. घटना रात 9 बजे के करीब की बतायी जा रही है जब दोनों स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर बैठे हुए थे. इस दौरान कुछ मनचलों की नजर दोनों पर पड़ी और वहां पहुंच गए.
ALSO READ: पटना एनकाउंटर Photos: ‘ठोक देंगे..निकलो बाहर’ बिहार STF का ये रौद्र रूप देखा क्या?
लड़की के दोस्त को पीटकर फेंका, लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया
मनचलों ने पहले लड़की के दोस्त को पीटा और उसके हाथ-पैर बांध दिए. उसे प्लेटफॉर्म से ही थोड़ी दूरी पर झाड़ी में फेंक दिया. जबकि लड़की को जबरन लेकर दूर झाड़ी के पीछे गए. वहां बारी-बारी से सबने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए.
पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत, चार आरोपित गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस के पास पीड़िता शिकायत लेकर पहुंची. उसने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपित फरार बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं पीड़िता के दोस्त को भी पुलिस ने थाने में रखा है.
इन चार आरोपितों की हुई गिरफ्तारी…
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है उनमें पूरब टोला निवासी सुरज कुमार, विक्की कुमार, गुड्डू राम और मोहम्मद चुन्ना शामिल हैं. पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताएगी.

