भागलपुर : लॉक डाउन के बाद अनलॉक वन में सरकार की ओर से मंदिरों को खोलने की अनुमति मिली तो शादी करने वाले युवक-युवती भी मंदिर पहुंचने लगे. हालांकि मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शादी की अनुमति नहीं दी जा रही है. पहले दिन साेमवार को ही जगदीशपुर के परमानंद सिंह के पुत्र गौरव कुमार और गोराडीह के सिकंदर मंडल की पुत्री लाखो कुमारी की शादी पहले से ही आठ जून को होना तय हुआ था.
अनलॉक में जैसे ही सामान्य व्यवस्था हुई तो सादगीपूर्वक बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर गंगा तट स्थित मशानी काली परिसर में गौरव व लाखो ने अग्नि के सात फेरे लिये. गौरव ने बताया कि मंदिर में आदर्श शादी करने का निर्णय लिया गया.
बिना तामझाम के ही शादी की गयी. प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने मंदिर के बाहर शादी कराने की व्यवस्था से अवगत कराया. साथ ही शादी के प्रूफ को लेकर रसीद देने की बात कही. शाम होने तक वधु वर के साथ विदा कर दिया गया.