– बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट व बूढ़ानाथ घाट पर लगाये जायेंगे आठ-आठ डस्टबिन
– हर 50 फीट की दूरी पर लगेगा यह डस्टबिन- इस डस्टबिन में घाट के पूजन सामग्री को रखा जायेगा– डस्टबिन को रखने के लिए बनेगा स्टैंड, ताकि कूड़ा निकालने के लिए उसे पलटा जा सके- हर दिन डस्टबिन की साफ-सफाई की जिम्मेवारी वार्ड प्रभारी की होगी
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर
पतित पावनी गंगा तट को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्मार्ट सिटी भागलपुर के नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्य योजना बनायी गयी है. पहले चरण में तीन गंगा घाटों को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए नगर आयुक्त डॉ प्रीति के निर्देश पर शुक्रवार को सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, स्वास्थ्य प्रभारी अजय शर्मा व जोनल प्रभारी मनोज चौधरी के द्वारा पुल घाट का निरीक्षण भी किया गया. पहले ही दिन इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्लास्टिक के बड़े वाले डस्टबिन में लोहे का स्टैंड लगवाया गया फिर उसे पुल घाट जो भागलपुर का सबसे बड़ा गंगा घाट है वहां लगवाया गया लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि इस जगह प्लास्टिक का डस्टबिन नहीं चल सकता है.
तीनों गंगा घाटों पर नहीं सफल रहेगा प्लास्टिक का डस्टबिन
वस्तुस्थिति देख माना गया कि प्लास्टिक का डस्टबिन यहां सफल नहीं हो पायेगा. खास कर पर्व-त्योहार में प्लास्टिक का डस्टबिन रह नहीं पायेगा और टूट जायेगा. इसकी जगह स्टील का डस्टबिन लगाया जायेगा. अब चयनित तीनों गंगा घाट पर स्टैंड सहित ये लगाये जायेंगे. स्टील के डस्टबिन का बड़ा आकार होगा. इसे खरीद कर इस माह तक लगा लिया जायेगा. पुल घाट, सीढ़ी घाट व बाबा बूढ़ानाथ घाट पर आठ-आठ डस्टबिन लगाये जायेंगे. डस्टबिन की दूरी आठ फीट क होगी.बोर्ड में बड़ा सा स्लोगन भी लिखा जायेगा, वेस्ट सामान को डस्टबिन में फेंकें, गंगा घाट को बनायें स्वच्छइसके साथ ही तीनों गंगा घाट पर निगम एक बोर्ड में बड़े अक्षर में स्लोगन भी लिखवायेगा कि गंगा घाट में स्नान करने वाले श्रद्धालु पूजा-पाठ के वेस्ट सामान को गंगा में न फेंकें उसे स्टील के डस्टबिन में फेंकें. गंगा मइया व उसके किनारे के गंगा घाट को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेवारी है्. पहले चरण में तीन घाटों पर डस्टबिन लगाने के बाद अन्य घाटों पर जहां स्नान के लिये लोग जाते हैं उसे स्वच्छ रखने के उपाय किये जायेंगे.
– कोट-
नगर निगम द्वारा भागलपुर के तीन गंगा घाटों को पूरी तरह स्वच्छ बनाये रखने को लेकर कार्य योजना बनायी गयी है. तीनों घाटों पर स्टील के डस्टबिन स्टैंड सहित लगाये जायेंगे. इस माह में योजना को पूरा करना है.अजय शर्मा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी, नगर निगम, भागलपुर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है