17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पानी नहीं मिलने से आजिज शिव भवन कॉलोनी के लोगों ने किया वोट बहिष्कार का एलान

शिव भवन कॉलोनी के लोगों ने किया वोट बहिष्कार का एलान.

एक ओर समाहरणालय और दूसरी ओर पुलिस लाइन से घिरी शिव भवन कॉलोनी को पिछले 14 वर्षों से एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ. लगातार शिकायतों और संघर्ष के बाद भी नगर निगम कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं कर पाया. कॉलोनी के लोगों ने अब वोट बहिष्कार का एलान कर दिया है. कॉलोनी के गेट पर बैनर लटका दिया गया है, जिस पर साफ लिखा है कि पानी नहीं तो वोट नहीं. लोगों का कहना है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि बुनियादी जरूरत भी पूरी नहीं कर सके, तो उन्हें वोट देने का कोई औचित्य नहीं है. कुछ साल पहले जब पूरे शहर में गली-गली पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हुआ, तो शिव भवन कॉलोनी के लोगों की भी उम्मीद जगी थी कि अब पानी जरूर मिलेगा. शहर भर में पाइपलाइन बिछायी गयी और घर-घर कनेक्शन के पाइप तक पहुंच गये, लेकिन कॉलोनी में पाइपलाइन डालने का काम तक नहीं हुआ. इससे लोगों में गहरी निराशा फैल गयी.

प्रशासनिक व्यवस्था पर उठाया सवाल

शिव भवन कॉलोनी की आबादी भले ही छोटी हो, लेकिन यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है. समाहरणालय और पुलिस लाइन जैसे अहम संस्थानों के बीच होने के बावजूद यहां के लोगों को पानी न मिल पाना प्रशासनिक सिस्टम की लापरवाही को उजागर करता है.

पानी के लिए 50 से अधिक बैठक और नगर आयुक्त से लेकर मिनिस्टर तक लिखा पत्र

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पानी के लिए वर्ष 2011 से संघर्ष बढ़ता चला गया. अब तक में 50 बैठकें कर ली गयी है. नगर आयुक्त से लेकर मंत्री तक को पत्र लिख कर हार-थक चुके हैं. तत्कालीन डीएम से भी गुहार लगायी. अश्विनी चौबे जब पीएचइडी मिनिस्टर थे, तब उनसे भी अनुरोध किया गया था. उन्होंने दो माह का समय लिया था. वह दो महीना कई सालों में बदल गया लेकिन, पानी नहीं पहुंची.

बोले कॉलाेनी के अध्यक्ष और सचिव

1. पानी के लिए 14 सालों से संघर्ष जारी है. ऐसा कोई दरवाजा नहीं है, जिसको खटखटाया नहीं गया. जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो वोट बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा है. इससे पहले डीएम, नगर आयुक्त पत्र लिखते हुए यूडीएचडी के मंत्री, सीएम, मेयर सभी को पत्र लिखा लेकिन, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा.

डॉ मिथिलेश कुमार, सचिव2. पूरे शहर में पाइपलाइन बिछायी गयी, सिर्फ शिव भवन कॉलोनी को छोड़ दिया गया. वर्तमान डीएम व नगर आयुक्त को छोड़कर सभी को पत्र के माध्यम ये टाइम टू टाइम याद दिलाने का काम किया लेकिन, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.

डॉ अरविंद पंजियारा, अध्यक्ष

कोट

शहर में 10 किमी में पाइप बिछना बाकी रह गया है. आरसीडी से अनुमति नहीं मिली है. प्रयासरत हैं. अनुमति मिलने के साथ ही कॉलोनी में पाइपलाइन बिछायी जायेगी और कनेक्शन के लिए पाइप लगाया जायेगा.

अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंताबुडको, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel