प्रतिनिधि, सबौर
ममलखा पंचायत के कालीघाट में कुछ दिन पहले गंगा के तेज कटाव में मंदिर और पीपल का विशाल वृक्ष गंगा के अंदर समा गयी. ठीक उसी जगह मंदिर से गांव की तरफ आने वाली पीसीसी सड़क जो बची हुई थी अब गंगा में कट कर समा रही है. गंगा की तेज धारा पानी घटने के बाद उसी जगह पर बहना शुरू है और पानी में काफी तीव्र घुमाव और करंट होने के कारण तेजी से कट रही है.पूर्व मुखिया मृत्युंजय मंडल ने बताया कि कटाव के बचाव के लिये जो कार्य किया जा रहा था उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मुखिया अभिषेक अर्णव ने कहा कि बाढ़ राहत की राशि हमारे पंचायत के कुछ लोगों को प्राप्त हो गया है. जिन्हें प्राप्त नहीं हुआ है उनका आवेदन सूची भर कर देना होगा. वहां के कुछ ग्रामीण धनेश्वर मंडल, पप्पू मंडल, विनोद मंडल, रामकृष्ण राजेश मंडल ने कहा कि हमारे पंचायत का 14 वार्ड बाढ़ से प्रभावित था. वार्ड के सभी घर में दो से तीन फीट तक पानी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

