वरीय संवाददाता, भागलपुर
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला शतरंज संघ द्वारा एक निजी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय भक्ति वेदांत इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में पटना के विपुल शुभाश्री दोनों स्पर्धा में चैंपियन बने हैं. करीब 29 जिला के 100 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. रैपिड क्षेत्र में शीर्ष छह खिलाड़ी रहे. इसमें विपुल शुभाश्री पटना 6.5 अंक, सुधीर कुमार सिन्हा पटना 6.5, शुभम कुमार खगड़िया छह अंक, मिनाजुल होंडा पटना छह अंक, विवेक शर्मा पटना 5.5 व अव्यय शर्मा पटना 5.5 अंक प्राप्त किया. वहीं, राज्य ब्लिट्ज चयन प्रतियोगिता में विपुल शुभाश्री पटना 6.5, विजय कुमार पटना 6.5, अनिकेत रंजन बेगूसराय छह, शुभम कुमार खगड़िया छह, सुप्रिया भारद्वाज लखीसराय छह व अभिषेक सोनू मुजफ्फरपुर छह अंक प्राप्त किया है. प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दो-दो खिलाड़ी 20 से 23 मार्च को रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.प्रतियोगिता में बेस्ट महिला का किताब भागलपुर के कृष्ण सिंघानिया कोइससे पहले पहले पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली, विवि खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ झिनी, जिला संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, सचिव अजय कुमार मिश्रा, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट महिला का किताब भागलपुर के कृष्ण सिंघानिया को दिया गया. बेस्ट जूनियर प्लेयर का अवार्ड अंशुजीत पार्थ रहे. भक्ति वेदांत इंटरनेशनल बेस्ट प्लेयर का अवार्ड ईरा शाह को दिया गया.
दोनों क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भागलपुर के कृष्ण माधव व दरभंगा के प्रिंस सम्मानित
दोनों क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के लिए भागलपुर कृष्ण माधव और दरभंगा के प्रिंस पासवान को भी सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि बच्चों में शतरंज खेल को लेकर रुझान बढ़ा है. इससे बौद्धिक क्षमता में बढ़ रही है. विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है