20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में भाग लेने छत्तीसगढ़ रवाना हुए प्रतिभागी

भारत स्काउट और गाइड भागलपुर जिले से प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में भाग लेने के लिए नौ सदस्यीय दल छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ

भारत स्काउट और गाइड भागलपुर जिले से प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में भाग लेने के लिए नौ सदस्यीय दल छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ. यह जंबूरी नौ जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होगी. दल में सात रेंजर एवं दो रोवर शामिल हैं. सभी प्रतिभागियों के साथ भारत स्काउट और गाइड, बिहार राज्य, पटना के ज्वाइंट सेक्रेटरी बैजनाथ प्रसाद साह एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड प्रियंका मिश्रा भी रवाना हुए हैं. भागलपुर जंक्शन पर दोनों राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के मुख्य जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, जिला आयुक्त स्काउट मनीष कुमार सिंह एवं जिला आयुक्त रोवर मनीष कुमार द्वारा भागलपुरी शॉल भेंट कर किया गया. इसके बाद जंबूरी में शामिल होने जा रहे रोवर-रेंजर शशि सुमन कुमार, मुन्ना कुमार, रंभा कुमारी, सिमरन, मुस्कान खातून, अनुप्रिया, किरण कुमारी, रौशन खातून एवं शैल कुमारी को आशीर्वाद देकर रवाना किया गया. सभी प्रतिभागी नेशनल सर्विस टीम में शामिल होकर जंबूरी के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाएंगे. इसकी जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट विपिन कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel