Park in Bihar: बिहार के भागलपुर शहरी क्षेत्र में मनोरंजन व स्वास्थ्य लाभ के लिए नगर निगम नए पार्क को विकसित कर रहा है. सैंडिस कंपाउंड और लाजपत पार्क के अलावा शहर में तीन पार्कों का निर्माण किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले चरण में अलीगंज स्थित गेंदखाना पार्क के निर्माण और जयप्रकाश उद्यान में तालाब के जीर्णोद्धार की योजनाओं की निविदाएं अंतिम चरण में हैं.
2.85 करोड़ से बनेगा गेंदखाना पार्क
नगर निगम ने 2.85 करोड़ की लागत से बनने वाले गेंदखाना पार्क और 70 लाख से तालाब के जीर्णोद्धार की योजना की निविदा पिछले महीने ही जारी की थी. जानकारी मिली है कि गेंदखाना के लिए दो और तालाब के लिए तीन संवेदकों ने निविदा पत्र भरे हैं. इसका तकनीकी मूल्यांकन किया जा चुका है. मुख्य इंजीनियर ने इसका मूल्यांकन किया है.
आपत्ति दर्ज कराने को 5 दिनों का समय
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तकनीकी बिड में सफल संवेदकों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 दिनों का समय दिया गया है. अगामी 16 सितंबर को निविदा के वित्तीय बिड में संवेदक की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस महीने के अंत तक निगम से वर्क ऑर्डर मिलने के बाद संवेदक द्वारा दोनों योजनाओं का काम शुरू कर दिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्क निर्माण के लिए निविदा जारी
वहीं, अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत दूसरे पार्क का निर्माण 2.32 करोड़ रुपये की लागत से टीएनबी कोलेजिएट मैदान में किया जाएगा. नगर निगम की तरफ से इसके लिए भी निविदा जारी की जा चुकी है. निगम ने इस पार्क को अगले 12 महीने में पूरा कराने का लक्ष्य रखा है. जानकारी है कि इस निविदा का तकनीकी बिड 20 सितंबर को खोला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: त्योहारों पर नहीं होगी टिकट की परेशानी, दिल्ली से बिहार के इस स्टेशन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

