– एसएसपी ने कहा, जिज्ञासु और सक्रिय बनें छात्र, सोशल मीडिया से रहें सावधान
संवाददाता, भागलपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) भागलपुर में बीटेक के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. इसके बाद दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना की गयी. मुख्य अतिथि एसएसपी हृदयकांत ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और समाज सेवा के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-खोज, आजीवन मित्रता और भविष्य निर्माण का अवसर है. उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासु, सक्रिय और खुले विचारों वाला बनने की प्रेरणा दी और सोशल मीडिया जैसे भटकाने वाले साधनों से दूर रहने की सलाह दी.कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने की. उन्होंने नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल कक्षाओं और परीक्षाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिज्ञासा को पोषित करने, नवाचार को बढ़ावा देने, चरित्र निर्माण और समाज के प्रति जिम्मेदारी विकसित करने का माध्यम है. इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ गौरव कुमार, एसोसिएट डीन (शैक्षणिक मामलों) डॉ हिमाद्रि नायक ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. वहीं, एसोसिएट डीन (छात्र कल्याण) डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष के विद्यार्थी आस्तिक दास और ज्योति सक्सेना ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

