भागलपुर – टीएमबीयू में शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला में बताया गया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र विकसित युवा संसद का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को करेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने में युवाओं की भूमिका को मजबूत बनाना है. जानकारी दी गयी कि कुलपति प्रो जवाहरलाल की अध्यक्ष में आयोजन समिति का गठन किया गया है. आयोजन की जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार को दी गयी है. सफल आयोजन के लिए प्रत्येक इकाई से एक और विश्वविद्यालय स्तर पर 5 ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. 8 से 25 वर्ष के युवा कार्यक्रम में ले सकते हैं भाग
आयोजन समिति के सचिव डॉ राजेश ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद 2025 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को मेरा युवा भारत पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पोर्टल का लिंकः https://www.mybharat -gov.in है. होमपेज पर रजिस्टर व लॉगिंग का विकल्प मिलेगा. पंजीकरण के दौरान बुनियादी जानकारी और संपर्क विवरण भरना होगा. उसके बाद विकसित भारत से आप क्या समझते हैं, इस विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. प्रत्येक जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे. माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित है. चयनित छात्र छात्राएं यदि वे अगले राउंड के लिए चुने जाते हैं, तो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कॉलेज का छात्र होना अनिवार्य नहीं है. 18 से 25 वर्ष तक के स्टूडेंट कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. कार्यक्रम में खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर के जमुई के छात्र हिस्सा ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी