वरीय संवाददाता, भागलपुर
महिला दिवस पर सामाजिक एवं संस्कृत संस्थान दृष्टि विहार की ओर से शनिवार को शारदा झुनझुनवाला कॉलेज में एकदिवसीय महिला सशक्तीकरण पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य अतरदेव ठाकुर ने किया. महिला सशक्तीकरण एवं महिला स्वावलंबन के लिए दृष्टि विहार संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मंजूषा कला, ब्लॉक पेंटिंग आदि क्षेत्र में प्रशिक्षण ले स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक किया गया. सचिव दिलीप कुमार सिंह द्वारा महिलाओं को आर्टीजन कार्ड बनवाने के लिए निशुल्क फाॅर्म भी भरवाया गया. कार्यक्रम में संगीत कुमारी, विभा सिंह, गायत्री ठाकुर, सुचित्रा सिंह, प्रेमलता, चांदनी कुमारी, आफरीन बानो व अन्य थे.महिला दिवस पर नारी शक्ति उत्सव का हुआ आयोजन
अभाविप सबौर नगर इकाई की ओर से नारी शक्ति उत्सव के तहत बच्चियों के बीच नृत्य, पेंटिंग, नाटक व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में बच्चों ने कला को प्रस्तुत किया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला आफजाई किया गया. एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए हमें नये-नये आयाम को स्थापित कर नारी तू नारायणी के विजन को जमीन पर उतारना पड़ेगा. कार्यक्रम में काजल कुमारी, अन्नु प्रिया, गुंजा कुमारी, कोमल कुमारी, गुलशन, प्रशांत और संस्थान के निदेशक मनीष आर्यन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

