सुलतानगंज प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में प्रखंड स्तरीय शारदीय (खरीफ )कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ सुशांत सक्शेना, डॉ एके सिंह, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजलि कुमारी, नाथनगर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि पवन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि विभाग की सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. किसानों द्वारा कृषि से संबंधित पूछे गए सवालों की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों ने दिया.
ट्रेन से कटे व्यक्ति की हुई पहचान
एक अज्ञात व्यक्ति की मौत सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड पर शनिवार शाम दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी. घटना स्टेशन के पश्चिमी छोर के रेलवे ओवरब्रिज अप लाइन के पर हुई थी. मृतक की पहचान पुत्र नीलेश नीरज द्वारा थाना पर आकर किया गया. बताया गया कि वह यहां किराये के मकान में रह रहे थे. मानसिक रूप से कमजोर थे. उन्होंने करंट लगाकर, फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास पूर्व में किया था. कई बार बिना किसी को बताये घर से निकल जाते थे. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिप्टी सीएम की बैठक में नहीं पहुंचे मुख्य पार्षद
भागलपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के द्वारा श्रावणी मेला की समीक्षा बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू नहीं पहुंच पाये. मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक में मेरा नाम नामित किया गया था. कार्यालय से चूक के कारण मुझे सूचना नहीं मिल पाई. इस कारण मैं बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया. कहा कि डिप्टी सीएम से दूरभाष पर बात कर मेला तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. डिप्टी सीएम ने मेला में बेहतर सुविधा देने को लेकर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है. कहा कि पटना में डिप्टी सीएम से मिलकर विस्तार से बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. बताया कि सफाई एजेंसी के एकरारनामा के अनुसार नाला उड़ाही का कार्य नहीं किये जाने को लेकर राशि में कटौती करते हुए भुगतान किये जाने को लेकर ईओ को पत्र दिया गया है.200 लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से देसी शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें शराब बनाने के उपकरण सहित अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि दिग्घी में धन्नु तांती के घर पर शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गया. बताया कि 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. वहीं एक पुराने कांड के आरोपी कुमैठा से कोको दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है