19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. किलकारी बिहार बाल भवन में दृष्टिकोण छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

किलकारी बिहार बाल भवन, बरारी परिसर में रविवार को दृष्टिकोण छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

किलकारी बिहार बाल भवन, बरारी परिसर में रविवार को दृष्टिकोण छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विशेष प्रदर्शनी में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन की भारत के विभिन्न राज्यों एवं कई देशों की यात्राओं के दौरान खींची गयी चुनिंदा तस्वीरें प्रदर्शित की गयी. इन तस्वीरों के माध्यम से प्रकृति, संस्कृति, समाज और मानवीय भावनाओं के अनेक रंगों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. वहीं कार्यक्रम के समन्वयक साहिल राज ने अंकित रंजन की कला यात्रा, छायांकन के प्रति उनकी निष्ठा और विभिन्न स्थानों की यात्राओं से जुड़े अनुभवों पर अपने विचार रखे. अंकित रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कला दीर्घा का रिबन काटकर उद्घाटन किया. प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने प्रत्येक तस्वीर के पीछे की कहानी और परिस्थितियों को बच्चों और उपस्थित लोगों के साथ साझा किया. इससे कार्यक्रम और भी रोचक व शिक्षाप्रद बन गया. इसके उपरांत रिव्यू सेशन में बच्चों ने फोटोग्राफी, कला, यात्रा और तकनीक से जुड़े कई सवाल पूछे. कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, वरिष्ठ छायाकार रंजन कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ प्रो चंद्रेश, युवा रंगकर्मी डॉ कुमार चैतन्य प्रकाश, वरिष्ठ रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू, विक्रम कुमार, वर्षा ऋतु, वरिष्ठ मंजूषा कलाकार उलूपी झा, आर्ट कॉलेज के छात्र अभिनव कुमार, डॉ प्रो रुचि श्री, डॉ प्रो मंजीत सिंह किनवार, गौरव कुमार समेत कई कला-प्रेमी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel