19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: गुमटी नंबर दो का अतिक्रमण हटाने गयी रेलवे व जिला टीम का लोगों ने किया विरोध

भीखनपुर रेलवे गुमटी नंबर दो स्थित रेलवे की जमीन को खाली कराने के लिए मंगलवार को भागलपुर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ व जिला पुलिस की टीम पहुंची.

– सदर एसडीओ ने पहुंचने के बाद पूरी जानकारी लेकर काम तत्काल रोकने का दिया आदेश

– रेल अधिकारियों के साथ होगी जिला प्रशासन की बैठक, लोगों से कहा- बैठक में खाली कराने का निर्णय होगा, ताे खाली कराया जायेगा- एक महिला हुईं बेहोश

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भीखनपुर रेलवे गुमटी नंबर दो स्थित रेलवे की जमीन को खाली कराने के लिए मंगलवार को भागलपुर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ व जिला पुलिस की टीम पहुंची. जिसमें पुरुष व महिला जवान थे. दो बुलडोजर खाली कराने के लिए लाया गया था लेकिन रेलवे की जमीन पर बसे पुरुष व महिलाएं टीम का विरोध शुरू कर दी. रेलवे की टीम कुछ समय की मोहलत दी कि खाली कर दें लेकिन लाेगों ने खाली नहीं किया. दोनों बुलडोजर अतिक्रमण को खाली करने को लेकर चालू करने को कहा गया लेकिन कुछ देर बाद सदर एसडीओ विकास कुमार भी मौके पर पहुंचे और रेलवे के एइएन गौतम कुमार, सीनियर पीडब्लूआइ संतोष कुमार, आईओडब्लू एके भगत, आरपीएफ इंस्पेक्टर एके गिरि, एके सिंह से बात की. वो रेलवे की जमीन को कुछ दूर जाकर देखे और रेल अधिकारियों से पूरी जमीन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कुछ लोगों जो उनलोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उनसे बात की.

सारी बातें करने के बाद अभियान को तात्कालिक तौर पर रोक दिया गया. वहीं, एक महिला बेबी देवी बेहाेश भी हो गयी. महिलाओं का कहना था कि टीम के जबरन खाली करने की बात को लेकर महिला बेहोश हो गयी. महिलाएं मारपीट का आरोप लगा रही थी.

एसडीओ ने कहा- रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की जायेगी बैठक

सारी जानकारी लेने के बाद सदर एसडीओ ने कहा कि जमीन तो खाली होगी. काफी समय से बस लोगों की मांग है कि हमें पहले अल्टरनेट व्यवस्था करा दें, तब हमलोग हटेंगे यहां से. एसडीओ ने कहा कि रेलवे के पदाधिकारियों से विमर्श हाे रहा है. रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के साथ मामले को शॉर्टआउट करेंगे. तत्काल जो अभी अभियान चलाया जाना था उसे होल्ड कर रहे हैं. बैठक में वरीय पदाधिकारियों का जो विमर्श होगा, हमलोग फिर से करा लेंगे. यहां जो लोग रह रहे हैं उनसे स्पष्ट कह दिया गया है खाली करने की जो आवश्यकता होगी तो हमलोग खाली कराएंगे. इस पर किसी को संशय या संदेह नहीं होना चाहिए. ये लोग अपनी वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें. रेलवे व प्रशासन सब अपना-अपना काम कर रहे हैं. रेलवे के प्रोजेक्ट को पूरा किया जायेगा. मेरे या किसी के चाहने से सरकार का कोई भी प्रोजेक्ट रुकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 60 मीटर का जो स्क्वायर है उसे खाली कराया जायेगा.

बनाया जाना है संटिंग लाइन

एक नंबर गुमटी से तीन नंबर गुमटी तक रेलवे की जमीन पर संटिंग लाइन बिछाया जाना है. इसके लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. बारिश के कारण काम रोक दिया गया था. उस समय दो नंबर गुमटी के खाली कराये भाग को समतलीकरण किया जा रहा था. वहीं, पटरी के लिए भी ऑर्डर रेलवे द्वारा कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel