23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नशेड़ियों के सफाया के लिए चला ऑपरेशन क्लीन, विभिन्न थान क्षेत्रों से बीएस बरामद

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के नेतृत्व में भागलपुर शहर में सूखा नशा और शराबबंदी अभियान के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन नशेड़ियों पर कहर बन कर टूटा है.

– बुधवार को भी नशेड़ियों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी- दूसरी तरफ शहर के लोगों को बड़ी कार्रवाई का है इंतजार

संवाददाता, भागलपुर

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के नेतृत्व में भागलपुर शहर में सूखा नशा और शराबबंदी अभियान के तहत चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन नशेड़ियों पर कहर बन कर टूटा है. बुधवार को भी शहर में नशेड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही नशेड़ी भागने लगे. बरारी घाट पर एकाएक पहुंची पुलिस को देखते ही कई नशेड़ी गंगा नदी में कूद कर भागे. दूसरी तरफ बूढ़ानाथ, कंपनीबाग, लेहड़ी टोला, जीरोमाइल, मायागंज, बरारी सीढ़ी घाट आदि क्षेत्रों में भी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत छापेमारी अभियान चलाया.

सखीचन घाट मोहल्ले से 3.8 ग्राम बीएस के साथ तीन गिरफ्तार

जोगसर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सखीचन घाट मोहल्ले में छापेमारी कर 3.8 ग्राम बीएस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में सखीचन घाट मोहल्ले के राजेश कुमार के पुत्र राकेश कुमार, विनोद यादव की पत्नी मीना देवी और खलीफाबाग निवासी रामगोपाल डोकानियां का पुत्र प्रेम कुमार है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस सखीचन घाट पहुंची तो वहां पर ब्राउन शूगर की खरीद बिक्री के लिए नशेड़ियों का जमावड़ा लगा था. पुलिस को देखते ही लोग यत्र तत्र भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जोगसर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लहेरी टोला से 60 ग्राम बीएस बरामद, भाग गया धंधेबाज

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत ततारपुर थाना पुलिस ने लहेरी टोला में छापेमारी कर 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. पुलिस के आने की भनक मिलते ही गृहस्वामी धंधेबाज अनिमेश केसरी पिछले दरवाजे से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो 60 ग्राम ब्राउन शूगर मिला. बात सामने आयी है कि अनिमेश केसरी लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गिरफ्तार गांजा विक्रेता को भेजा गया जेल

तिलकामांझी थाना के मुख्य बाजार क्षेत्र के एक शो रूम के पास से 139 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किये गये बंशीटीकर निवासी शंकर पासवान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को देर शाम शंकर पासवान घूम-घूम कर गांजा बेच रहा था. इसी दौरान सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान संदेहास्पद स्थिति में देखे जाने पर शंकर पासवान की तलाशी ली गयी, तो उसके साथ से 139 ग्राम गांजा बरामद किया गया. मामले की प्राथमिकी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर पुलिस शंकर पासवान के गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज कर रही है.

बुद्धिजीवियों को है बड़ी कार्रवाई का इंतजार

भागलपुर शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि सूखे नशे की तस्करी के खिलाफ की जा रही पुलिस की कार्रवाई में अब तक छोटी मछलियों को भी दबोचा गया है. इस धंधे के पीछे माफियाओं के गिरेहबान पर हाथ डालना जरूरी है, तभी लंबे समय तक भागलपुर नशे के उबर पायेगा. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी शहर में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि शहर में नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel