भागलपुर जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई. 238 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई, जिसमें 9,742 अभ्यर्थी उपस्थित व एक हजार अनुपस्थित रहे. आयोग से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को सुबह 9 से 11 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया गया था. केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने पर प्रतिबंध था. इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. केंद्रों पर प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. उधर, जिला स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र संजू कुमार, संतोष कुमार ने बताया कि हिंदी से पूछे गये सवाल आसान थे, लेकिन सामान्य ज्ञान व गणित से पूछे गये सवाल कठिन थे. छात्रों ने बताया कि कुल मिलाकर परीक्षा अच्छा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है