बिहपुर थाना परिसर में गुरुवार को दीपावली, कालीपूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह व रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान की उपस्थिति बैठक का संचालन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने किया. काली प्रतिमा विसर्जन व छठघाट घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति समेत रोशनी व बैरिकेडिंग कराने की बात कही गयी. सभी मां काली पूजा समिति के प्रतिनिधियों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन से 21 से 23 अक्तूबर के बीच हो जायेगा. पूजा के दौरान कार्यक्रम आयोजित करते हैं, तो उसके लिए अनुमंडल कार्यालय से लाइसेंस लेना आवश्यक है. घाटों पर गोताखोर, लाइफ जैकेट व अन्य जरूरी संसाधन के साथ मौजूद रहेंगे. प्रशासन की ओर से लोगों को घाटों पर सावधानी बरतने की अपील की गयी. बैठक में महंत नवलकिशोर दास, ईरफान आलम, सरपंच अशोक गोस्वामी, सरपंच प्रमोद सिंह उपस्थित थे. जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की. बैठक में थाना प्रभारी अभय शंकर, एसआई अमरजीत सिंह, बीपीआरओ प्रियांशु राज, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, सहबाज, अनिरुद्ध महतो समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सभी छठ घाटों को चिह्नित कर आपदा मित्रों की ड्यूटी लगायी जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. थाना प्रभारी अभय शंकर ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की. कहलगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. डीजे को नियंत्रित आवाज में बजाने, अश्लील गाना नहीं बजाने, उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की बात कही. पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी समस्या को रखे. 23 अक्तूबर तक सभी प्रतिमाएं विसर्जित करने का निर्णय लिया. प्रतिमाएं गंगा तट पर बने कृत्रिम तालाब में करने का निर्णय लिया गया. सन्हौला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सन्हौला बीडीओ कन्हैया कुमार व सीओ रजनीश चंद्र राय की उपस्थिति में सन्हौला थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने की. बैठक में सभी मेड़पतियों को सरकार से मिले निर्देश का पालन करने की बात कही. दीपावली 20 अक्तूबर को, लोक आस्था का महा पर्व छठ 25 और 26 अक्तूबर को होने की बात कही. बैठक में अनिल सिंह, संजीव कुमार, पंसस मो अमजद, पंसस प्रतिनिधि मो बदरुद्दीन, मो गनी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

