13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में इन रूटों पर बढ़ेगी पिंक बसों की संख्या, बिहार के एक और जिले में शुरू होगी सेवा

Pink Bus in Bihar: भागलपुर की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है. परिवहन निगम ने भागलपुर में नवगछिया और जगदीशपुर रोड पर बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. अब महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए एक-एक और पिंक बस मिलने वाली है.

Pink Bus in Bihar: भागलपुर की महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है. परिवहन निगम ने भागलपुर में नवगछिया और जगदीशपुर रोड पर बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. अब महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए एक-एक और पिंक बस मिलने वाली है.

नवगछिया और जगदीशपुर रूट पर मिलेगी सेवा

बता दें कि पिछले दिनों भागलपुर परिवहन प्रमंडल को 8 पिंक बस बिहार राज्य पद परिवहन निगम द्वारा दी गई है. इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है. अभी भागलपुर में दो पिक बसों का परिचालन नवगछिया और जगदीशपुर रूट पर किया जा रहा है. परिवहन निगम को इसका अच्छा फीडबैक मिल रहा है.  

दो बसों की रूट तय

जानकारी मिली है कि अभी फिलहाल दो बसों का रूट निर्धारण किया गया है. जो पहले से निर्धारित रूट नवगछिया और जगदीशपुर के लिए चलेंगी. साथ ही यह भी योजना बनाई जा रही है कि दो बसों को मुंगेर भेजा जाएगा. मुंगेर में भी पिंक बस की सेवा शुरू की जाएगी और इसके लिए अभी कार्य योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा बाकी बसों को चलाने के लिए रूट सर्वे किया जा रहा है.

महिलाओं का होगा सर्वे

इसमें मुख्य रूप से नौकरी वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह सर्वे किया जा रहा है. इस बार संभावित रूट के तहत सन्हौला गोराडीह के इलाकों में भी पिक बस चलाने की तैयारी है. अगर रिस्पांस बढ़ियां रहा तो इस रूट में भी पिक बसें चलेंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बस स्टॉपेज का होगा निरीक्षण

बता दें कि शहरी क्षेत्र में मुख्य सड़क पर स्थित जो भी बस स्टॉपेज पूर्व में बनाए गए हैं वह किस हालत में हैं, इसका निरीक्षण किया जाएगा. परिवहन निगम की टीम द्वारा पिंक बस सेवा के तहत महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इन्हीं स्टॉपेजों से चढ़ने उतरने की सुविधा प्रदान की जाएगी. सर्वे के बाद इन स्टॉपेजों को पिंक रंग में रंग जाएगा या यहां पर इनसे जुड़े फ्लेक्स बैनर भी लगाए जाएंगे. इससे पिंक बस का प्रचार प्रसार भी होगा.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के इस अस्पताल में शुरू हुई नई सुविधा, अब मरीजों को बाहर जाने का झंझट खत्म

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel