11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नामांकन शुरू, सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी ने लिया जायजा

नामांकन केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अभिषेक कुमार ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले ही दिन नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित नामांकन केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) अभिषेक कुमार ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. निरीक्षण में डीएसपी ने अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नामांकन के दौरान आने वाले प्रत्याशियों, समर्थकों और आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. अभिषेक कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर निगरानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नामांकन केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों और चेकिंग व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया.

गोपालपुर व बिहपुर विस क्षेत्र में नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा

विस चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी है, लेकिन गोपालपुर व बिहपुर विस क्षेत्र में पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा. प्रशासनिक तैयारी थी. अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी से तैनात थे. बिहपुर विस क्षेत्र के लिए नवगछिया डीसीएलआर शैलेंद्र कुमार सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) नियुक्त किया गया है. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में ऋतुराज प्रताप सिंह आरओ के रूप में नामांकन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. दोनों अधिकारियों की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय की गयी है. प्रत्याशियों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए अभी एक सप्ताह का समय है. नामांकन करने सुबह 10 से शाम के तीन बजे के अंदर ही जो प्रत्याशी अंदर जायेंगे उनका ही नामांकन दाखिल हो पायेगा. सोमवार को नजारत शाखा में 153 गोपालपुर विधानसभा के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन के लिए एनआर रसीद कटवाया. अगले कुछ दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel