– फ्यूज उड़ने और लो वोल्ट की समस्या से हर मुहल्ले के लोग परेशानवरीय संवाददाता, भागलपुर
बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. जितनी कोशिश की जा रही है, उतनी ज्यादा स्थिति बिगड़ रही है. कहीं तार टूटकर गिर रहा है, तो कहीं पोल में करंट आने से लोग भयभीत हो रहे हैं. फ्यूज उड़ने और लो वोल्ट की समस्या से हर मुहल्ले के लोग परेशान हैं. लोगों का गुरुवार का दिन मुश्किलों में बीता. सुबह 10 बजे के करीब राधा रानी सिन्हा रोड में केबल खुल कर सड़क पर गिर गया. इससे गाड़ियों को आने-जाने में भी दिक्कत हुई. लोगों को बच-बचाकर गुजरना पड़ा. रात साढ़े आठ बजे के करीब तुलसीनगर में पोल में करंट आने से लोग भयभीत रहे. लाइनमैन के आने तक कुछ लोग वहां इसलिए खड़ा रहे, ताकि कोई राहगीर को करंट न लग जाये. वहीं, एमजी पथ में वोल्टेज ज्यादा आने लगा तो लोगों ने उपकरण जलने की आशंका से घर की लाइटें बंद रखी. लोगों की शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान करने में बिजली कंपनी को घंटों का समय लग गया. जबकि, लोगों द्वारा शिकायत दिन के तकरीबन तीन बजे की गयी थी.वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से परेशान रहे लोग
शहर के लगभग सभी जगहों पर लो वोल्टेज की समस्या बनी रही. वहीं, कुछ इलाकों में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव भी होता रहा और इससे लोग परेशान रहे. मिरजानहाट, हसनगंज, मतीलाल लेन, खलीफाबाग, उर्दू बाजार, जेल रोड, खंजरपुर, तिलकामांझी सहित दर्जनों इलाके में लो वोल्टेज और इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा.
बॉक्स मैटर
11 हजार की जगह नौ हजार वोल्ट मिल रही बिजली
शहर में जितने जगहों पर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, उसको 11 हजार वोल्ट बिजली नहीं मिल रही है. ट्रांसफॉर्मरों को करीब 09 हजार वोल्ट ही बिजली आ रही है. इस वजह से 220 की जगह 120 से 160 वोल्ट बिजली घरों तक पहुंच रही है. ऐसे में कई उपकरणों को पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने से अनुपयोगी साबित हो रहा है. लोग बिजली का समुचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.बॉक्स मैटर
आज भीखनपुर फीडर सुबह छह बजे से चार घंटे रहेगा बंद
सिविल सर्जन उपकेंद्र का भीखनपुर फीडर शुक्रवार सुबह छह बजे से चार घंटे के लिए बंद रहेगा. सहायक विद्युत अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि कचहरी चौक से बड़ी पोस्टऑफिस के बीच खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम होगा. इधर, यह काम कई दिनों से चल रहा है और इसके लिए पहले भी उक्त फीडर की बिजली बंद रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है