नवगछिया भवानीपुर थाना भवानीपुर के मनीष राम की पत्नी नेहा कुमारी ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के मामा झंडापुर के वरुण कुमार ने सास, देवर व अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. झंडापुर के अशोक राम की पुत्री नेहा कुमारी की शादी भवानीपुर के मनीष कुमार के साथ मई 2025 में हुई थी. शादी में दो लाख रुपये का जेवर, एलइडी टीवी, उपहार स्वरूप बर्तन व फर्नीचर दिया गया था. मनीष कुमार पंजाब में में नौकरी करता है. शादी के बाद से ही नेहा कुमारी से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे. इसको लेकर नेहा कुमारी को प्रताड़ित किया जाता था. 28 नवंबर को पति मनीष कुमार मायका से नेहा कुमारी को अपने साथ लेकर गये. दहेज के लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे. नेहा व उसके देवर ने मायके में मां माला देवी से बात की थी. सोमवार की सुबह उसके पति को फोन कर नेहा के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हमें कुछ मालूम नहीं है. भवानीपुर थाना की पुलिस ने बताया कि नेहा कुमारी की मौत हो गयी है. पुलिस की सूचना पर नेहा को देखने गये, तो नेहा गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पूरे शरीर में चोट के निशान था. पेट, पीठ व गर्दन में चोट के निशान था. ससुराल के सभी लोग घर से फरार है. भवानीपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के मां माला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें दहेज के लिए प्रताड़ित करने से परेशान होकर नेहा कुमारी ने आत्म हत्या कर ली. प्राथमिकी में पति, सास, देवर सहित चार को आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

