प्रतिनिधि, नारायणपुर
जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला शाहपुर और नारायणपुर इलेवन स्टार के बीच खेला गया. उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव व मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. काॅमेंटेटर मिथुन यादव ने बताया कि नारायणपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में 199 रन का लक्ष्य शाहपुर टीम के लिए रखा.जवाब में शाहपुर टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. कार्यक्रम के अध्यक्ष डा राजीव कुमार ने बताया कि मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के रवि झा और मैन ऑफ द सीरीज उप विजेता टीम के शाहपुर निवासी प्रीतम कुमार को दिया गया. सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान व प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने मेंमेंटो देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मिथुन, दिलखुश, नुरूल, लालचू , रंजीत, राजा, शिवम मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है