15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नगर सभापति ने गर्ल्स हाई स्कूल किया निरीक्षण

श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटरस्तरीय उवि के जर्जर भवन की लगातार शिकायतों पर बुधवार को नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने विद्यालय का निरीक्षण किया.

सुलतानगंज नप क्षेत्र के अपर रोड स्थित श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटरस्तरीय उवि के जर्जर भवन की लगातार शिकायतों पर बुधवार को नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. निरीक्षण में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 530 छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय परिसर में नये भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन एक पुराना भवन जर्जर हालत में होने से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. प्रधानाचार्य ने इस भवन को गिरा कर उसकी जगह नये भवन निर्माण की मांग की. विद्यालय में शिक्षक, आदेशपाल व नाइट गार्ड की प्रतिनियुक्ति व शुद्ध पेयजल की आवश्यकता बतायी. उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर डीएम और डीईओ से वार्ता करेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर भवन निर्माण का आग्रह करेंगे. उन्होंने विद्यालय में शुद्ध पेयजल की समस्या को देखते हुए शुक्रवार तक अपने निजी कोष से विद्यालय परिसर में आरओ फिल्टर वॉटर सिस्टम लगवाने का भरोसा दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि विद्यालय में उर्दू छात्राओं को पर्याप्त किताबें उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंद छात्राओं में उर्दू किताबों का वितरण किया जायेगा. निरीक्षण में विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे. उन्होंने भी विद्यालय की समस्याओं को विस्तार से रखा. नप मुख्य पार्षद ने बताया कि छात्राओं को पठन-पाठन में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर हर संभव पहल किया जायेगा. 20 सूत्री व दिशा की बैठक में मामला को रखा जायेगा. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अवैध वसूली की बीडीओ ने की जांच

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के उर्दू मवि टनकमास के मतदाताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ मो अरशद अली के अवैध वसूली मामले की बुधवार को सन्हौला बीडीओ शेखर सुमन टनकमास गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें अवैध वसूली का मामला सामने आया. उन्होंने कार्रवाई कर उक्त बीएलओ को तत्काल निष्कासित कर प्रभार अन्य शिक्षक को दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक को हटाने की बात कही, जिसमे पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उसकी लंबी प्रक्रिया है. यह भी किया जायेगा. बीडीओ ने बताया की ग्रामीणों की मांग पर बीएलओ के पद से शिक्षक मो अरशद को हटा कर दूसरे को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel