20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नैक मूल्यांकन होगी प्राथमिकता, पठन-पाठन व अनुशासन का सख्ती से होगा पालन : प्रो निशा झा

एसएम काॅलेज में प्रो निशा झा ने गुरुवार को 27वां नये प्रिंसिपल के रूप में योगदान दिया. प्रो झा वर्तमान में टीएमबीयू के पीजी संगीत विभाग की हेड हैं.

एसएम काॅलेज में प्रो निशा झा ने गुरुवार को 27वां नये प्रिंसिपल के रूप में योगदान दिया. प्रो झा वर्तमान में टीएमबीयू के पीजी संगीत विभाग की हेड हैं. उनका चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से स्थायी प्रधानाचार्य के पद पर टीएमबीयू में हुआ था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजभवन के निर्देशानुसार लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रो झा का चयन एसएम कॉलेज में हुआ है. वहीं, प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने नयी प्रधानाचार्य प्रो निशा झा को पदभार सौंपा.

इस अवसर पर प्रो झा ने कहा कि समय पर वर्ग संचालन, शिक्षकों की विभागों में उपस्थिति और निर्धारित अवधि तक ठहराव, अनुशासन, बेहतर कार्य संस्कृति आदि का सख्ती से पालन किया जायेगा. कॉलेज का नैक से मूल्यांकन कराना उनकी प्राथमिकता होगी. शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाया जायेगा. कार्यालय की कार्य संस्कृति भी बदलेगी. आपसी समन्वय स्थापित करके काम किया जायेगा. विश्वविद्यालय से आने वाले पत्राचार का त्वरित जवाब और रिपोर्ट भेजी जायेगी. कहा कि कॉलेज एक परिवार की तरह है. परिवार की परंपरा व संस्कृति को बरकरार रखा जायेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शोध और नवाचार को बढ़ावा दिया जायेगा. कॉलेज में सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जायेगा.

दूसरी तरफ नयी प्राचार्या प्रो निशा झा को पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ अंजू कुमारी, डॉ अमृता प्रियंवदा, डॉ नाहिद इरफान, डॉ आशा ओझा, डॉ सुप्रिया शालिनी, डॉ हिमांशु शेखर, अंजना राय, दीपक वर्मा, कानन राजू आदि ने बुके और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया. मौके पर कॉलेज के सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel