राेड का काम कराने के दौरान बदमाशों ने ठेकेदार के मुंशी की गाेली मारकर हत्या कर दी. घटना मधेपुरा जिले के चौसा भटगामा गांव का है. मृतक की पहचान वहां के स्थानीय निवासी जयकिशोर यादव के पुत्र वैभव उर्फ नीतीश के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतक के भाई अनुभव ने बताया कि भटगामा पंचायत के मुखिया सुशील यादव द्वारा ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य करने के लिए वैभव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर 30 जुलाई को मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी थी. उक्त मामले को लेकर वैभव के परिजनों ने मुखिया सुशील यादव, आकाश यादव व अन्य तीन के खिलाफ चौसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. परिजनों का आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं गुरुवार की शाम जब वैभव काम के लिए निकला तो पहले से ताक लगाये बदमाशों ने उसे घेर लिया. पहले पिटाई की, फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक मुखिया द्वारा उससे लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. आनन फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र लेकर गये. वहां उसकी नाजुक स्थिति की देखते हुए चिकित्सकों ने मायागंज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान वैभव की मौत हो गयी. वैभव विवाहित था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

