37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘पहले जान देखें या नौकरी..’ बिहार में एक दबंग के आतंक से स्कूल बंद करके फरार हैं शिक्षक, हेडमास्टर को चेतावनी

Bihar News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में पिछले कुछ दिनों से ताला मारकर टीचर व हेडमास्टर फरार हैं. एक दबंग की वजह से स्कूल के कर्मी दहशत में हैं. वहीं अब हेडमास्टर और डीइओ आमने-सामने हो गए हैं. चेतावनी के बाद भी हेडमास्टर रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं.

Bihar School News: भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई बाधित है. स्कूल में ताला लटका हुआ है और सभी शिक्षक फरार हैं. ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ है बल्कि पिछले पांच साल के दौरान दर्जन बार हंगामा और तालाबंदी हो चुकी है. इस पूरे प्रकरण की वजह एक दबंग बताया जाता है जिसपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. वो पहले भी स्कूल के मामले में जेल जा चुका है. थक-हारकर शिक्षक सामूहिक तबादले की मांग कर रहे हैं. हेडमास्टर को सस्पेंड करने की चेतावनी मिल चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो स्कूल आने को तैयार नहीं.

बच्चों की पढ़ाई ठप, स्कूल में लटका ताला

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में स्थित मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय जो कि पिछले कुछ दिनों से बंद है. इस पर एक्शन लेते हुए डीइओ ने स्कूल खोलने को कहा था तथा स्कूल नहीं खोलने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही थी. उधर स्कूल बंद होने से बच्चों की किताब वापस चली गयी. विद्यालय में करीब चार सौ विद्यार्थी हैं और करीब 250 छात्र रेगुलर उपस्थित होते हैं. इतने बच्चों कि पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गयी है.

स्कूल के प्रधानाध्यापक का आरोप

स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज मोसेस का कहना है कि उन्हें जान मारने की धमकी अफसरों के बीच दी गयी है. विपक्षी दबंग हैं उससे उनके जान को खतरा है. पहले वो जान बचाएंगे तब बच्चों को पढ़ाएंगे. उधर विभाग के एक भी पदाधिकारी भौतिक स्थिति जानने स्कूल नहीं पहुंचे है. हेडमास्टर ने कहा कि करीब दस साल से उसी आदमी को लेकर हंगामा चल रहा है. सब लोग ठीक हैं, किन्हीं को स्कूल प्रबंधन से कोई समस्या नहीं है. विक्रांत नाम के व्यक्ति को दिक्कत हो रही है. हैरत है कि विभागीय अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस बार भी स्कूल बंद है लेकिन कोई अधिकारी वस्तुस्थिति जानने नहीं पहुंच रहे हैं.

Also Read: बिहार शिक्षक परीक्षा: BPSC ने बताया अंग्रेजी के प्रश्न कैसे होंगे, जानें किस विषय में रहेंगे जटिल सवाल
आमने-सामने अब डीइओ और हेडमास्टर

वहीं इस प्रकरण पर डीइओ संजय कुमार ने बताया कि स्कूल को अपने मन से बंद करना न्यायसंगत नहीं है. जिसके कारण विद्यालय में परेशानी हो रही है उसके खिलाफ केस करें. विद्यालय बंद रखने के आरोप में सभी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी और हेडमास्टर आमने-सामने आ गए हैं. एचएम को शो कॉज किया गया है और चेतावनी दी गयी है कि अगर बुधवार को स्कूल नहीं खोला गया तो वो सस्पेंड होंगे. इधर हेडमास्टर ने कहा कि पहले जान देखना होगा. अगर डीईओ सस्पेंड करेंगे तो हम उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें