21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में बुनकरों के बहुरेंगे दिन, 20 करोड़ की लागत से बनेगा खास बिल्डिंग, जानें क्या होगा फायदा

भागलपुर यानी सिल्क सिटी की पहचान को यहां के बुनकर मजबूती देते हैं. लेकिन बुनकर समुदाय भी अपने अच्छे दिनों के इंतजार में लंबे अरसे से हैं. अब एक उम्मीद की किरण उन्हें दिखी है जिससे यह संभावना जग रही है कि बुनकरों के दिन भी बहुरेंगे.

दीपक राव,भागलपुर: सिल्क सिटी के बुनकरों के दिन शीघ्र ही बहुरेंगे. इसे लेकर जिला उद्योग केंद्र ने तैयारी शुरू कर दी है. नाथनगर थाना के समीप सरदारपुर के सामने 25 कट्ठे की जमीन पर 20 करोड़ से अधिक राशि से मल्टीपरपस बिल्डिंग व परिसर तैयार किया जायेगा. यहां बुनकरों को प्रशिक्षण देने से लेकर वो सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे बुनकरों को जीवन-यापन में सुविधा मिल सके.

ट्रेनिंग सेंटर, गेस्ट हाउस व सामुदायिक भवन का होगा निर्माण :

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने नाथनगर की उक्त जमीन का निरीक्षण करने के बाद इंजीनियर से जमीन की मापी करायी. इसके बाद सरकार को बुनकरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र समेत मल्टी परपस बिल्डिंग व परिसर बनाने का प्रस्ताव भेज दिया. उन्होंने बताया कि यहां बुनकरों का ट्रेनिंग सेंटर, गेस्ट हाउस व सामुदायिक भवन अलग-अलग बनाया जायेगा.

भागलपुर प्रक्षेत्र के बुनकरों को मिलेगी सुविधा

भागलपुर प्रक्षेत्र अर्थात सिल्क सिटी अंतर्गत भागलपुर, बांका व आसपास क्षेत्रों के बुनकरों को यहां सुविधा मिलेगी. सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया जायेगा, ताकि योजना का लाभ वे ले सकेंगे. नाथनगर का यह क्षेत्र बुनकरों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा. दरअसल बुनकर बहुल क्षेत्र चंपानगर, नाथनगर, नरगा, तांती बाजार आदि के एक लाख से अधिक बुनकर आसपास रहते हैं.

Also Read: बिहार का सबसे अधिक रेड लाइट एरिया वाला जिला, करोड़ों का धंधा, दुबई तक भेजी जाती लड़की, जानें पूरी हकीकत
300 बुनकरों के लिए होगी सभी प्रकार की सुविधा

जिला उद्योग केंद्र के जीएम श्री वर्मा ने बताया कि यहां 300 से अधिक बुनकरों के लिए सुविधा होगी. बुनकरों को ट्रेनिंग लेने से लेकर आवास व भोजन की भी सुविधा होगी. समय-समय पर यहां ट्रेनिंग दी जायेगी. बुनकरों का स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा. सिलाई, बुनाई, रंगाई व डिजाइन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रेनिंग पीरियड में चयनित बुनकरों को उसी परिसर में रहना होगा. इस दौरान भोजन व आवास की सुविधा दी जायेगी. इस सेंटर में गेस्ट हाउस व बुनकरों का सामुदायिक भवन बनाया जायेगा, ताकि बुनकरों के अतिथि को ठहराया जा सके और गरीब बुनकरों को शादी-विवाह व अन्य आयोजन में सुविधा हो सके.

महाप्रबंधक बोले

सरकार को ट्रेनिंग सेंटर व मल्टी परपस बिल्डिंग के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. पांच माह में टेंडर निकल जायेगा और निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बुनकरों का दिन इससे जरूर बहुरेंगे.

संजय कुमार वर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें