22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छात्रों को खेल, सांस्कृतिक जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए किया प्रेरित

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) भागलपुर में नवप्रवेशित बीटेक छात्रों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन सोमवार को भी किया गया.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) भागलपुर में नवप्रवेशित बीटेक छात्रों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन सोमवार को भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक डीन डॉ हिमाद्रि नायक के सत्र से हुई. उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक नियम-कायदे, बीटेक में माइनर व ऑनर्स योजना और नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप बहु प्रवेश व बहु निर्गम विकल्पों की जानकारी दी. इसके बाद छात्र कल्याण डीन डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने संस्थान में चल रही पाठयक्रम गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने जिमखाना बोर्ड, छात्र कल्याण अनुभाग और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र छात्रों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं, जिमखाना काउंसिल के उपाध्यक्ष पिनाक हलदर और अन्य बोर्डों के महासचिवों ने छात्रों को खेल, सांस्कृतिक, तकनीकी और मेंटरशिप गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी. विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने सुविधाओं से कराया अवगत

विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने छात्रों को विभागीय सुविधाओं से अवगत कराया और संकाय सदस्यों की योग्यता से परिचित कराया. दिन का समापन एक टेडएक्स विशेषज्ञ सत्र से हुआ. कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आइआइआइटी भागलपुर ने प्रख्यात शिक्षाविद्, वक्ता, डब्ल्यूएमओ-यूएन की तकनीकी आयोगों के सदस्य, आइआइटी खड़गपुर में माननीय राष्ट्रपति के नामित प्रतिनिधि सीईओ डॉ राजीव कुमार महाजन का स्वागत किया. उन्होंने नवनामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए शोध, नवाचार, स्टार्टअप और नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए और छात्रों को उद्देश्यपूर्ण दृष्टि के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा गढ़ने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel