भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) भागलपुर में नवप्रवेशित बीटेक छात्रों के लिए चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन सोमवार को भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक डीन डॉ हिमाद्रि नायक के सत्र से हुई. उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक नियम-कायदे, बीटेक में माइनर व ऑनर्स योजना और नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप बहु प्रवेश व बहु निर्गम विकल्पों की जानकारी दी. इसके बाद छात्र कल्याण डीन डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने संस्थान में चल रही पाठयक्रम गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने जिमखाना बोर्ड, छात्र कल्याण अनुभाग और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र छात्रों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं, जिमखाना काउंसिल के उपाध्यक्ष पिनाक हलदर और अन्य बोर्डों के महासचिवों ने छात्रों को खेल, सांस्कृतिक, तकनीकी और मेंटरशिप गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी. विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने सुविधाओं से कराया अवगत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

