7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की खातिर मां व दुधमुही बच्ची को जिंदा जला मार डाला

बेलहर (बांका) : धरतीथान गांव में रविवार की रात दहेज के लिए एक मां और उसकी दुधमुही बच्ची को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया गया. इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गयी. ससुराल पक्ष के लोगों पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने पति फैजुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, परिवार के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.

बेलहर (बांका) : धरतीथान गांव में रविवार की रात दहेज के लिए एक मां और उसकी दुधमुही बच्ची को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया गया. इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गयी. ससुराल पक्ष के लोगों पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने पति फैजुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, परिवार के अन्य लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.

सुईया थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव निवासी शमीम अंसारी की पुत्री निकहत प्रवीण (22) की शादी आठ वर्ष पूर्व बेलहर थाना क्षेत्र के धरतीथान गांव निवासी फैजुल अंसारी से हुई थी. दंपती को पांच वर्ष का एक पुत्र व दो वर्षीय पुत्री आसियाना थी. फिलवक्त पांच वर्षीय पुत्र नाना के घर में ही रह रहा था. इसके कारण वह दरिंदों से बच गया.

पीड़ित मां जुबेदा खातून व पिता शमीम अंसारी ने कहा कि बीती रात्रि ससुराल पक्ष के पति फैजुल अंसारी, ससुर अजीज मियां, सास अजबुन खातून, भैसुर इरसाद अंसारी, गोतनी साइन खातून ने घर में पुत्री व नतनी के ऊपर सोये अवस्था में हाथ बांध कर केरोसिन तेल छिड़ कर आग लगा दिया. मामले की जानकारी होने के बाद अहले सुबह ही आनन-फानन में वह पुत्री के घर पहुंची, तो देखा कि दोनों आग में झुलसी हुई है.

घर के सभी सदस्य फरार हैं लेकिन दामाद घर पर ही मौजूद था. दोनों जख्मी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि अक्सर बेटी के रंग-रूप व दहेज को लेकर विवाद होते रहता था. कई बार पंचायत व आपसी समझौता कर मामले को सुलझाया गया था. हालांकि कुछ दिन ठीक रहने के बाद पुन: ससुराल पक्ष के लोग पुत्री के साथ मारपीट करते थे.

इस मामले को लेकर बांका महिला थाना में एक केस भी दर्ज है. जबकि, घटना के एक माह पूर्व बेलहर थाना ने भी समझौता करा कर पुत्री को ससुराल भेजा था. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर हत्या हुई है. पीड़िता व बच्ची की मौत भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. इसको लेकर बेलहर से तीन पुलिस कर्मी को भागलपुर मायागंज भेजा गया है, जहां से पीड़ित पक्ष का बयान लेने के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मृतका मां व पुत्री का पाेस्टमार्टम भागलपुर में ही किया जायेगा.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें