माह-ए-रमजान का चांद शुक्रवार को नहीं दिखा है. रविवार से माह-ए-रमजान का पहला रोजा रखा जायेगा. जबकि इस पवित्र में माह पढ़ी जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज शनिवार से मस्जिदों व खानकाहों में अलग-अलग वक्त से शुरू होगी.
उधर, खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीन ने कहा कि रोजा रखने वालों को अल्लाह खुद इनाम फरमाते हैं.
तरावीह की विशेष नमाज को लेकर तैयारी पूरी –माह-ए-रमजान के पवित्र माह में तरावीह की विशेष नमाज अदा की जायेगी. इसे लेकर मस्जिदों व खानकाहों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. जेनरेटर व पंडाल की व्यवस्था मस्जिदों में की गयी है. बरहपुरा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कुदरतउल्लाह ने बताया कि 27 दिनों तक तरावीह की विशेष नमाज मस्जिद में रात आठ बजे से अदा की जायेगी. डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि शाही मस्जिद जब्बारचक में इशा की अजान रात 7:45 में होगी. जमात 8:15 बजे और तरावीह की विशेष नमाज 8:30 बजे से शुरू होगी. हाफिज उल्फत तरावीह की नमाज पढ़ायेंगे. आठ रोजा को तरावीह सुनना मुक्कमल होगा. वहीं, भीखनपुर जामा मस्जिद, शाहजहानी मस्जिद मौलानाचक, शाही मस्जिद खलीफाबाग, हबीबपुर, चमेलीचक, शाहजंगी, हुसैनपुर, मोजाहिदपुर, हुसैनाबाद, सराय, बरारी सहित जिले भर के 300 से ज्यादा मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी.
बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ीमाह-ए-रमजान में इफ्तार में बनने वाले पकवान को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. चना, चना दाल, बदाम, चूड़ा, घी, खजूर आदि चीजों की लोग खरीदारी करने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है