मॉनसून हवाएं तेजी से आगे बढ़ते हुए गुरुवार दोपहर तक बिहार के सबसे उत्तर पूर्व में स्थित किशनगंज की सीमा तक पहुंच गया है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण मॉनसून की गति तेज हुई. इसने पूरे नॉर्थ इस्ट, उत्तरी बंगाल के जिले व बांग्लादेश के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लिया है. वहीं दक्षिण व मध्य भारत के कई राज्यों में मॉनसून पहुंचा. अब बिहार के सीमांचल, कोसी व पूर्व बिहार समेत संथाल परगना में माॅनसून का इंतजार बढ़ गया है. बीते वर्ष भी 31 मई तक माॅनसूनी हवाएं किशनगंज सीमा तक पहुंच गयी थी. लेकिन भागलपुर समेत पूरे बिहार को कवर करने में मॉनसून को 22 जून तक का समय लग गया था. इस बार भी ऐसी स्थिति होने के आसार हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह तय समय 15 जून से पहले ही पहुंच सकता है. दिनभर जारी रहा बारिश का सिलसिला : जिले में बुधवार को दिन भर घने बादल छाये रहे. शहर में रुक-रुककर कई बार 1.2 मिमी हल्की बारिश हुई. जिले का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 83 प्रतिशत रही. 7.9 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, एक जून तक प्री मानसून गतिविधि जारी रहेगी. जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं. गरज के साथ बिजली चमकने व 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वर्षा की संभावना को देखते हुए तैयार मक्का फसल की कटनी व दौनी कर दानों को सुखाने में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कीटनाशकों का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है