17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon 2022: भागलपुर में तेज हवा व बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज, जानें अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान

बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. भागलपुर में भी बुधवार को झमाझम बारिश हुई और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. दोपहर बाद बारिश ने शहर को गर्मी से राहत दी. जानिये 16 से 18 जून तक का मौसम पूर्वानुमान...

मौसम विज्ञान विभाग ने भागलपुर जिले में अगले 24 घंटे में मानसूनी बारिश के शुरू होने की संभावना जतायी है. 16 से 18 जून तक आंधी, बारिश व वज्रपात का अनुमान लगाया गया है. मानसूनी हवाएं सोमवार को भागलपुर से महज 130 किमी दूर सीमांचल में सक्रिय थी. मानसूनी हवाओं ने मंगलवार को भागलपुर समेत बिहार के अन्य हिस्सों की तरफ रुख नहीं किया. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और बुधवार को यह सक्रिय होने के लिए आगे बढ़ा.

भागलपुर में बूंदाबांदी

भागलपुर में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला और दोपहर बाद 4 बजे के करीब तेज आंधी व बिजली कड़की. अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से लोगों को राहत मिली. हालांकि बारिश अभी तेज नहीं हुई. लेकिन कुछ बूंदों और मौसम में नरमी से लोगों को राहत मिली.

प्री मानसून के असर

इससे पहले बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया था कि प्री मानसून के असर से कुछ स्थानों पर 15 जून को भी हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. वहीं पूर्वा हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 12 से 18 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, दो थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
धान की नर्सरी की तैयारी शुरू करें किसान

बीएयू सबौर के वैज्ञानिकों की किसानों के लिए सलाह है कि खरीफ फसल के तहत धान की नर्सरी लगाना शुरू करें. इस दौरान गरमा फसल और सब्जियों में सिंचाई रोक दें. खेत की मेढ़ को मजबूत कर लें, जिससेे बारिश का पानी खेत में ही रुक जाये.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें