सुलतानगंज अपर रोड स्थित पुरानी दुर्गा स्थान के आदित्य कुमार सिंह ने मारपीट और छिनतई की घटना को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि सात नवंबर की शाम वह कृष्णागढ़ मोड़ के पास सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे, तभी मसदी के नामजद आरोपित सहित 5–6 अज्ञात युवकों उन्हें घेर कर मारपीट करने लगे. आरोपियों ने गाली-गलौज का विरोध करने पर उनके सिर पर लाठी से जानलेवा प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान आरोपितों ने उनकी जेब से 4,580 रुपये नकद और गले से सोने का बजरंगबली का लॉकेट छीन लिया. पीड़ित ने बताया कि जब उनका मित्र छोटू बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की. स्थानीय लोगों के जुटने पर आरोपित फरार हो गये. घटना के बाद घायल आदित्य कुमार सिंह का इलाज रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में कराया गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दवा पीने से बालक की हालत गंभीर, रेफर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल सुलतानगंजत से शनिवार को गंभीर अवस्था में बालक अमन कुमार(12) को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, अमन कुमार, शिवनंदनपुर को अर्ध-बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि बालक के शरीर में जहर जैसी प्रतिक्रिया दिख रही थी, जिसके बाद तत्काल चिकित्सकीय जांच शुरू की गयी. परिजनों ने बताया कि अमन ने किसी प्रकार की दवा का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. स्थिति गंभीर होने पर उसे तुरंत रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बालक की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि समय पर इलाज मिलने से स्थिति नियंत्रित की जा सकती है. नशे में हंगामा कर रहे युवक धराया, देसी शराब बरामद सुलतानगंज नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को सुलतानगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 500 एमएल देसी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक चंदन कुमार महेशी का बताया गया है. शुक्रवार की शाम वह नशे में क्षेत्र में उपद्रव मचा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की जांच कराने पर चिकित्सक ने नशे की पुष्टि की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक लंबे समय से नशे की लत में था और अक्सर शराब के नशे में हंगामा करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

