सन्हौला विधानसभा चुनाव के बाद कहलगांव विधान सभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू विधायक ई शुभानंद मुकेश का ऐतिहासिक जीत के बाद शनिवार को सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत से आभार यात्रा प्रारंभ हुई. इस दौरान ननोखर, सकरामा, नीच सकरामा, फाजीलपुर, रामासी, भुवन चक, लक्ष्मीपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों गावों का दौरा किया और जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक का सन्हौला पहली बार आगमन पर जदयू कार्य कार्यकर्ताओं ने फुल बुके माला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया. नानोखर गांव में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल के आवास पर सम्मान व भव्य स्वागत समारोह का का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडल ने किया. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता का हमें अपार समर्थन मिला, कहलगांव परिवार को इस अद्वितीय और ऐतिहासिक जनादेश के लिए हृदय से धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई देता हूं. कहलगांव की जनता ने जिस भरोसे से मुझे विधायक चुना है, मैं उस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरूंगा. कहलगांव की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपके हर सपने, हर आशा और हर अपेक्षा को पूरा करने के लिए मैं पूरी तरह समर्पित रहूंगा. एनडीए के कार्यकर्ता बंधुओं व कहलगांव की जनता के सामूहिक प्रयास से ही यह जीत संभव हुई है. कार्यक्रम में बिनय सिंह, शैलेंद्र तोमर, अमन कुमार, गोपाल मंडल, पवन कुमार कुशवाहा, राहुल कुलकर्णी, राजकुमार मंडल, प्रो गौतम सहित क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
एनएच किनारे खड़े हाइवा से रुपये व मोबाइल की चोरी
भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बलाहा पेट्रोल पंप के पास खड़े हाइवा के केबिन से अज्ञात चोर ने बैग में रखे 50 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया है. हाइवा चालक झारखंड – दुमका जिला के जामा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर सिमरा के शालीग्राम यादव का पुत्र सुनील कुमार यादव खलासी अपने गांव के ही बलराम ठाकुर के साथ भवानीपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. चालक ने बताया कि वह जमुई से बालू लोड कर कटिहार जा रहा था. बलाहा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर सो रहा था. इस दौरान घटना हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

