सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के उमावि पाठकडीह में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति की गठन के लिए विद्यालय परिसर में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुरानी कमेटी का समय सीमा खत्म होने और नयी कमेटी के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमे सर्वसम्मति से विद्यालय की नयी प्रबंध कमेटी बनायी गयी. अध्यक्ष विद्यायक ने मनोनीत सदस्य के पद पर उपस्थित तमाम लोगों की सहमति से बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दुबारा सदस्य बनाया. शिक्षा प्रेमी सदस्य पर सत्य नारायण सिंह, अनुसूचित जाति सदस्य योगेश पासवान का चयन हुआ. विद्यालय के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी जमीन भूमिदाता है वह हमारे आदरणीय है, सभी भूमि दाता के उत्तराधिकारी का नाम को चिह्नित कर उन सभी को आमंत्रित सदस्य बनाया जाय ताकि विद्यालय के विकास में उनके पूर्वजों ने काफी योगदान दिया है. भविष्य में उक्त जमीन को सीओ से जमीन की नापी करायी जायेगी ओर उसके बाद विद्यालय के नाम से सभी जमीन की रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया होगी. मौके पर अमडंडा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल, कमल किशोर मंडल, सुदामा प्रसाद यादव. पंसस राजीव कुमार, श्रवण कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे.
सवर्णो को भी नौकरी में मिले उम्र सीमा की लाभ : राजकुमार सिंह
बिहार सवर्ण आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है. मंगलवार को एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता में राजकुमार सिंह ने बताया सवर्ण समुदाय को नौकरी में उम्र सीमा कम है. आरक्षण में समानता लाया जाए. उन्होंने कहा कि सवर्ण की श्रेणी में ब्राह्मण, राजपूत और लाला ही नहीं मुस्लिम जाति के कुछ वर्ग के लोग आते हैं. सरकार आरक्षण को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य सवर्ण आयोग को पुनर्जीवित कर मुझे इसका सदस्य बनाया है. सवर्णों का सर्वेक्षण, दशा दिशा का आकलन कर उच्च जाति विकास आयोग को सौंपना है. एनटीपीसी के पदाधिकारी के साथ प्रदूषण को लेकर बैठक की. सरकार एनटीपीसी के ऐश ट्रांसपोर्टिंग के लिए 100 किलोमीटर तक का खर्च वहन कर रही है. प्रदूषण से निजात के लिए फ्लाई ऐश को पाइप लाइन से राजमहल कोयला खदान में भरने की सलाह दी है, जिसका दूरगामी परिणाम होगा. एनटीपीसी के कमांड एरिया के सड़क की स्थिति पर चिंता जाहिर कर एनटीपीसी प्रबंधन को जल्द निर्माण कराने को कहा. बिहार सवर्ण आयोग के सदस्य राजकुमार सिंह के स्वागत में गौतम चौधरी, ओमप्रकाश मंडल, टुन्ना सिंह, राकेश सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है