17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लेखन का नियमित अभ्यास करें, शब्द संपदा समृद्ध करें, जम कर पढ़ें

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में मंगलवार को युवा संपादक लेखन कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में मंगलवार को युवा संपादक लेखन कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन, पत्रकारिता एवं संपादकीय दृष्टि का विकास करना था. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जेपी कॉलेज नारायणपुर के हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिव्यानंद एवं प्रभात खबर के पत्रकार निशि रंजन ठाकुर ने विद्यार्थियों को संपादकीय लेखन की बारीकियों से अवगत कराया. इस दौरान लेखन कला, पत्रकारिता के मूल तत्व, शब्द-ज्ञान व संपादन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. डॉ दिव्यानंद ने सलाह दी कि वे श्रेष्ठ लेखकों की पुस्तकें एवं लेख नियमित रूप से पढ़ें और लेखन शैली को समझने के साथ शब्द-भंडार को समृद्ध करें. उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और अध्ययन से ही लेखन में परिपक्वता आती है. मनोभाव को शब्दों में उतारने में अटके नहीं, जैसा भी हो पहले लिखें. विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि लेखन केवल शब्दों का संयोजन नहीं, बल्कि आत्ममंथन और भावनाओं को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है. ऐसी कार्यशाला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. विद्यालय के युवा संपादकीय क्लब के सदस्य बीसी झा, मो मजहर इकबाल, अजीत कुमार, पीएन पांडेय, एस प्रधान, रितुपर्णा दास एवं प्रेक्षा शर्मा ने कहा कि लेखन एक कला से कहीं अधिक निरंतर अभ्यास का परिणाम है. इससे विचारों को प्रभावी माध्यम मिलता है. कार्यशाला के दौरान छात्र गगन, मानस, अंकित, सत्यम तथा छात्राएं पिहू पाखी, दीपराज, सरस्वती, लक्ष्मी, अनुश्री सहित पुरुलिया से प्रव्रजन पर आये छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तर सत्र अत्यंत रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा. विद्यार्थियों ने एक स्वर में माना कि सतत अध्ययन और निरंतर अभ्यास से ही लेखनी में निखार आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel