10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पंसस की बैठक में छाया रहा स्वास्थ्य व आपूर्ति विभाग का मुद्दा

प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई

प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख नूतन देवी की अध्यक्षता में हुई. जबकि संचालन बीडीओ राजीव रंजन ने किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों द्वारा आपूर्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, मनरेगा, राजस्व, आइसीडीएस, कृषि, पीएचइडी, एनटीपीसी का सीएसआर फंड, शिक्षा विभाग, एमडीएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, एलएसबीए सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रश्नों की विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक को प्रमुख सहित अन्य सदस्यों ने विभागीय लापरवाही पर भी चर्चा की. ओगरी पंसस अभय कुमार मंडल ने पीएम आवास के लाभार्थी रीता देवी, पति विजय पासवान को मिलने वाली आवास योजना की राशि दूसरे लाभार्थी के खाते में भेजने पर आपत्ति दर्ज की. पंसस हिमांशु कुमार ने विगत बैठक में की गई कार्रवाई से असंतुष्टि जताई. बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों से 3,500 प्रत्येक माह उगाही करनेवाले अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. एमओ ऑफिस में अवैध दलाल का बोलबाला होने का आरोप लगाया और कहा कि राशन कार्ड में जो व्यक्ति दो हजार देता है, उसी का कार्ड बनता है, जो पैसा नहीं देता है, उसका कार्ड नहीं बनता है. बिजली विभाग में मीटर रीडर के द्वारा बिजली बिल ली जाती है. परंतु बिल जमा नहीं किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग से सवाल करते हुए मुखिया अमित सिंह ने ओरियप गांव में स्वास्थ्य केंद्र बैग से चलाने की बात कही. अनुमंडलीय अस्पताल से रेफर मरीज को निजी क्लिनिक में उपचार किया जाता है. खाद्य आपूर्ति विभाग में घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा डीलरों को अनाज माप तोल कर देना चाहिए, ताकि वे लाभार्थी को सही माप तोल दे सकें. पंसस सुरेश यादव ने सीओ को बैठक से अनुपस्थित रहने का मामला उठाया. बंशीपुर पंसस बादल कुमार ने पंचायत के डीलरों द्वारा लाभार्थियों को मापतौल में अनाज कम देने एवं पर्ची नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि कुशापुर के बीच सड़क पर बिजली विभाग के लापरवाही से ट्रांसफार्मर पड़ा हुआ है, जिससे राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. साथ ही गोपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की.

कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को नहीं सूचना देने की शिकायत की. यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा भी सभी सदस्यों ने जमकर उठाया. जवाब में बीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि बीज वितरण एजेंसी के प्रोपराइटर चिंटू ठाकुर के कर्मियों द्वारा उनके बातों का अवहेलना किया जाता है और बीज वितरण में मनमानी की जाती है. बीडीओ राजीव रंजन ने अगले बैठक से पूर्व व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन सदन को दिया. बैठक में उपप्रमुख चांदनी देवी, बीपीआरओ सह बीईओ अमित राज, एमओ रवि कुमार, बीएओ अभिषेक कुमार, एईई दीपक कुमार, पीएचईडी जेई राजकमल चौधरी, एलएस राजश्री, एनटीपीसी से आदित्य कुमार, मुखिया अमित सिंह, लालू प्रसाद सिंह, पप्पू साह, ललिता देवी, दिलीप मंडल, पंसस गणेश महालदार, पूजा कुमारी, बिभाष यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel