26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नाबालिग के साथ मारपीट, गंभीर रूप से जख्मी

संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले को प्रमुख ने विरोधी की साजिश बताया.

नवगछिया मात्र दो गिट्टी फेंकने पर नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट की गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध में परवत्ता थाना के जमुनिया निवासी नवलकिशोर दास ने नवगछिया एससी एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवलकिशोर दास ने बताया कि पोता शिवम कुमार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के जोगिंद्र सिंह के घर के सामने गिरा हुआ गिट्टी से शिवम खेलने लगा. जोगिंद्र अपने छत के ढलाई के लिए गिट्टी रखा हुआ था. इसके बाद जोगिंद्र ने गाली गलौज करते हुए शिवम के सिर पर इट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद मारपीट की. शिवम के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. घटना के समय शिवम की मां और हमलोग खेत गए थे. गांव के लोगों ने इस संबंध में हमलोगों को जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचे और और बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. एससी एसटी थानाध्यक्ष मोहनलाल राम ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिवम के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

संवेदक से रंगदारी मांगने के मामले को मोती यादव ने विरोधी की साजिश बताया

संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले को प्रमुख ने विरोधी की साजिश बताया. रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने प्रेस वार्ता कर संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले को बेबुनियाद बताया. सधुआ चापर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण करवा रहे संवेदक मधेपुरा के लॉ कॉलेज रोड के प्रणव कुमार के आवेदन पर रंगरा थाना में रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव यादव उर्फ मोती यादव व उनके एक सहयोगी सनोज यादव पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. उक्त मामले को लेकर रंगरा प्रखंड प्रमुख ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त घटना से मेरा कोई वास्ता नहीं है. यह महज चुनावी स्टंट है. मेरे विरोधी नहीं चाहते हैं कि मैं इस बार भी गोपालपुर विधानसभा का प्रत्याशी बनू. यह मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है. मेरा कार्य क्षेत्र व्यवस्थित है. मुझे इस तरह की किसी मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. मेरा लक्ष्य अच्छे कर्म व सच्ची जनसेवा है. पुलिस वरीय अधिकारी इस मामले के उद्भेदन में वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा ले. मेरे विरुद्ध मुकदमा दायर करवाने वाले सफेद झूठ बोल रहे हैं, जो जांच का विषय है. मैं बिल्कुल निर्दोष हूं. ठेकेदार ने बताया है कि 23 अप्रैल की रात मोबाइल पर फोन कर मोती यादव ने रंगदारी की मांग की. मोती यादव के सहयोगी नवीनगर पुनामा कदवा दियारा के सनोज कुमार ने रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. 23 अप्रैल के डेट में आवेदनकर्ता को कॉल किया, तो पुलिस गंभीरता से जांच करें और हो सके तो वॉइस कॉल उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel