22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एमडीएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, कामकाज ठप

जिले में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना से जुड़े प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है

जिले में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना से जुड़े प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिले के 22 से अधिक कर्मी हड़ताल पर चले गये. हटिया रोड स्थित जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय के समीप सभी कर्मियों ने धरना दिया और कार्य बहिष्कार किया. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि संघ की बैठक में निर्णय लिया गया था कि कर्मियों का वेतन बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मियों के समतुल्य व समान दर्जा भी दिया जाये, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो सका है. कहा कि मुख्यालय से हड़ताल पर गये कर्मियों को चयन मुक्त करने का आदेश निंदनीय है. जब तक मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल के कारण जिला से स्कूलों में लिमिट नहीं भेजा जा सका. वहीं फूड ग्रेन का अलॉटमेंट भी प्रभावित हुआ है. फिलहाल एक-दो दिन तक बच्चों को मिलने वाले एमडीएम पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति बिगड़ सकती है. बुधवार को स्कूल खुलने के बाद यदि कर्मी हड़ताल पर रहे तो एमडीएम की सही रिपोर्टिंग नहीं हो पाएगी. हड़ताल में जिला अध्यक्ष, सचिव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखपाल समेत सभी प्रखंड साधन सेवी व अन्य कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel