13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मॉडल कॉलेज के रूप में मारवाड़ी कॉलेज को किया जायेगा विकसित : प्राचार्य

मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी

मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि नैक मूल्यांकन प्राथमिकता है. इसे लेकर आइक्यूएसी सेल का गठन किया गया है. कॉलेज का थार्ड साइकिल के तहत नैक से मूल्यांकन होना है. इसे लेकर कार्य रूप सहित योजना बनायी गयी है. टीएमबीयू ही नहीं सूबे के मॉडल कॉलेज के रूप में मारवाड़ी कॉलेज को विकसित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार बैठक में कुल 80 एजेंडा पर चर्चा की गयी. स्टाफ काउंसिल ने सारे एजेंडा पर मुहर लगा दी है. अब प्रस्ताव को कॉलेज विकास समिति की बैठक में रखा जायेगा. यहां से मंजूरी मिलने के बाद विवि से अनुमति लेने के लिए भेजा जायेगा. बैठक में प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए आवास, परिसर में सीसीटीवी कैमरा, सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, व्यवसायिक शिक्षा के लिए नए भवन का निर्माण, सांस्कृतिक परिषद के लिए हॉल में लाइट, पर्दा, साउंड सिस्टम एवं साज-सज्जा की चीजों का क्रय किये जाने पर सहमति बनी. कॉलेज के छात्रावास के कायाकल्प पर भी विचार किया गया. कंप्यूटर समेत अन्य सामग्री की होगी खरीदारी बीसीए विभाग के लिए कंप्यूटर एवं अन्य सामग्री की खरीद की जायेगी. मनोविज्ञान विभाग में प्रयोग उपकरण के लिए अलमीरा एवं बड़ा टेबल की खरीद पर भी विचार हुआ. अभिभावकों के लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था करायी जायेगी. विद्यार्थियों को कैंपस में यूनिफॉर्म में ही आने पर निर्णय लिया गया. शिक्षक, कर्मी एवं छात्रों के लिए कैंपस में सुविधा को सहज बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राचार्य ने कहा कि जिन शिक्षकों व कर्मचारियों के पास आइकार्ड नहीं है. उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel